Dhadak Movie Review: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान ने धड़क का निर्देशन किया है. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क रिव्यू के लिए नीचे देखें. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी धड़क सोशल मीडिया रिव्यू का हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान ने एक बार फिर रोमांटिक जोनर को लेकर धड़क बनाई है. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी दर्शकों के लिए नई और कुछ अलग देखने के लिए एक अच्छा प्वांइट है. धड़क को मराठी फिल्म सैराट की ऑफिशियल हिंदी रीमेक द्वारा निर्मित किया गया है. सैराट फिल्म को पहले भी कई भाषाओं में बनाया जा चुका है.
धड़क कहानी
धड़क की कहानी उदयपुर से शुरू होती है जहां रतन सिंह (आशुतोष सिंह) नामी राजा होते हैं और उनकी बेटी पार्थवी सिंह (जान्हवी कपूर) है. वहीं एक रेंस्टोरेंट चलाने वाले परिवार में जन्में मधुकर बागला (ईशान खट्टर) हैं जो जिन्हें पहली ही नजर में प्यार हो जाता है और यह बात उदयपुर के राजा और पार्थवी के पिता को बिल्कुल रास नहीं आती. इस परेशानी को फिल्म में कई रोचक, मजेदार और इमोशनल सीन्स के द्वारा फिल्माया गया है.
धड़क गाने, निर्देशन, एक्टिंग, कॉस्टयूम, लोकेशन
किसी भी फिल्म में गाने, एक्टिंग, कॉस्टूयम, लोकेशन, पंच, निर्देशन आदि सभी चीजें मिलकर जबरदस्त बनाता है. धड़क फिल्म में इन सभी चीजों की बात करें तो धड़क के गानों को काफी पसंद किया गया है और फिल्म का निर्देशन पहले फिल्मों की तरह ही हैं. फिल्म में जाह्रनवी कपूर से बेहतर एक्टिंग ईशान कपूर ने की है. उन्होंने अपने नटखट कैरेक्टर को बखूबी निभाया है.
फिल्म: धड़क
डायरेक्टर: शशांक खेतान
स्टार कास्ट: ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर, आशुतोष राणा
अवधि: 2 घंटा 17 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार
#Dhadak song cover❤❤❤ #DhadakMovieReview #DhadakReview #DhadakTitleTrack @JanhviKapoor_FC @JahnviKapoor @JanhviKapoorOff @JanhviKapoorFP @JhanvhiKapoor @DhadakMovie @dhadakmans @IshaanKhattarfc #janhvikapoor #Janhvi #Dhadak #anamikajha https://t.co/ntZxsg7mey
— Anamika Jha (@AnamikaJhaMusic) July 20, 2018
Ajay-Atul’s soundtrack deserves brownie points… The locales of Rajasthan and Kolkata have been captured beautifully… #Dhadak dips in the post-interval portions, has a few rough edges too, but the shocking finale makes you forget the hiccups.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
REVIEW: Think of #Dhadak as Sairat-lite. My take: https://t.co/chQPqsTL2y
— Anupama Chopra (@anupamachopra) July 20, 2018
#Dhadak is straight from the heart
Janhvi and Ishaan are so endearing and so good
@ShashankKhaitan you have done it again… loved it👌❤ @karanjohar @DharmaMovies 👏🏻👏🏻— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 20, 2018
Watched #dhadak last night I walked out with so many emotions,to begin with #jhanavi n #Ishaan are absolutely brilliant..they did nt get a single beat wrong,they performed like pros,danced like lightening and looked youthful and gorgeous. I’m blown away.. @karanjohar only u can.
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 19, 2018
Dhadak Movie Review: प्यार में डूबे दो जवा दिलों की कहानी है ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क