बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म धड़क करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म धड़क मराठी फिल्म की सुपरहिट फिल्म सौराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म धड़क में राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है, फिल्म में जान्हवी कपूर (पार्थवी) और ईशान खट्टर (मधुकर) एक दूसरे से प्यार करते है, घर वालों के विरोध के बाद दोनों राजस्थान से भागकर कोलकाता चले जाते हैं. उसके बाद वह अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते दिखाई देते है.
फिल्म क्रिटिक फिल्म धड़क की काफी तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक के अनुसार फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है. यह काफी मनोरंजक फिल्म है. उन्होंने ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर एक्टिंग को भी काफी सराहा है. फिल्म रिलीज के बाद ही बता चलेगा कि यह फिल्म दर्शको के उम्मीद पर खड़े उतरेंगे या नहीं.
फिल्म क्रिटक सुमित के कहा कि फिल्म की एड़वांस बुकिंग बहुत समान्य है, अगर बुकिंग में बढ़ोतरी नहीं हुई तो फिल्म के पहले दिन की कमाई पर फर्क पड़ सकता है.
बॉलीवुड एक्टर ने फिल्म धड़क देखने के बाद कहा कि भले ही यह जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म है और ईशान खट्टर की यह दूसरी फिल्म है लेकिन अभी से यह लोग स्टार बन गए हैं.
फिल्म क्रिटक रोहित जेसवाल ने कहा कि यह फिल्म धड़क का किसी भी फिल्म से कोई भी मुकाबला नहीं है. यह अपने तरह की अलग फिल्म है. 13 से 18 साल के बच्चे इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने करण जौहर और शंशाक खेतान को फिल्म के लिए शुभकामना दी है. साथ कहा कि उनको फिल्म की कहानी काफी पसंद आईं है. सलमान खान के जीजा जल्द ही फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
फिल्म धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रिमेक है. इससे पहले फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिंक जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, फिल्म धड़क लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म धड़क को शंशाक खेतान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म को करण जौहर ने फिल्म प्रोड्यूस किया है. फिल्म 20 जुलाई यानी कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
धड़क की रिलीज से पहले जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी को देंगी ये खास ट्रिब्यूट
BAMB Song: बादशाह और सुख-ई की जबरदस्त जोड़ी ने BAMB गाने से मचाया धमाल
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…