Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Movie Release: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिक जोड़ी के साथ फिल्म की कहानी जीत लेगी दिल

Dhadak Movie Release: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिक जोड़ी के साथ फिल्म की कहानी जीत लेगी दिल

Dhadak Movie Release : जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म करण जौहर के बैनर तले बनी है. शशांक खेतान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी राजस्थान पर आधारित है. फिल्म में जान्हवी कपूर (पार्थवी) और ईशान खट्टर (मधुकर) एक दूसरे से प्यार करते है, घर वालों के विरोध के बाद दोनों राजस्थान से भागकर कोलकाता चले जाते हैं. जिसके बाद वह कई तरह की परेशानी का सामना करते है.

Advertisement
dhadak movie is a beautiful story played by janhvi kapoor and ishaan Khatter
  • July 19, 2018 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जान्‍हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म धड़क करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म धड़क मराठी फिल्म की सुपरहिट फिल्म सौराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म धड़क में राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है, फिल्म में जान्हवी कपूर (पार्थवी) और ईशान खट्टर (मधुकर) एक दूसरे से प्यार करते है, घर वालों के विरोध के बाद दोनों राजस्थान से भागकर कोलकाता चले जाते हैं. उसके बाद वह अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते दिखाई देते है.

फिल्म क्रिटिक फिल्म धड़क की काफी तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक के अनुसार फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है. यह काफी मनोरंजक फिल्म है. उन्होंने ईशान खट्टर और जान्‍हवी कपूर एक्टिंग को भी काफी सराहा है. फिल्म रिलीज के बाद ही बता चलेगा कि यह फिल्म दर्शको के उम्मीद पर खड़े उतरेंगे या नहीं.

Dhadak Movie Review Release 

फिल्म क्रिटक सुमित के कहा कि फिल्म की एड़वांस बुकिंग बहुत समान्य है, अगर बुकिंग में बढ़ोतरी नहीं हुई तो फिल्म के पहले दिन की कमाई पर फर्क पड़ सकता है.

बॉलीवुड एक्टर ने फिल्म धड़क देखने के बाद कहा कि भले ही यह जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म है और ईशान खट्टर की यह दूसरी फिल्म है लेकिन अभी से यह लोग स्टार बन गए हैं.

फिल्म क्रिटक रोहित जेसवाल ने कहा कि यह फिल्म धड़क का किसी भी फिल्म  से कोई भी मुकाबला नहीं है. यह अपने तरह की अलग फिल्म है. 13 से 18 साल के बच्चे इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने करण जौहर और शंशाक खेतान को फिल्म के लिए शुभकामना दी है. साथ कहा कि उनको फिल्म की कहानी काफी पसंद आईं है. सलमान खान के जीजा जल्द ही फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

https://twitter.com/aaysharma/status/1019843637004455936

फिल्म धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रिमेक है. इससे पहले फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिंक जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, फिल्म धड़क लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म धड़क को शंशाक खेतान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म को करण जौहर ने फिल्म प्रोड्यूस किया है. फिल्म 20 जुलाई यानी कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Dhadak Screening: धड़क स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी समेत पहुंचे ये कलाकार, जाह्नवी-ईशान के अभिनय की हुई तारीफ

धड़क की रिलीज से पहले जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी को देंगी ये खास ट्रिब्यूट

BAMB Song: बादशाह और सुख-ई की जबरदस्त जोड़ी ने BAMB गाने से मचाया धमाल

Tags

Advertisement