Dhadak Movie Release : जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म करण जौहर के बैनर तले बनी है. शशांक खेतान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी राजस्थान पर आधारित है. फिल्म में जान्हवी कपूर (पार्थवी) और ईशान खट्टर (मधुकर) एक दूसरे से प्यार करते है, घर वालों के विरोध के बाद दोनों राजस्थान से भागकर कोलकाता चले जाते हैं. जिसके बाद वह कई तरह की परेशानी का सामना करते है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म धड़क करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म धड़क मराठी फिल्म की सुपरहिट फिल्म सौराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म धड़क में राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है, फिल्म में जान्हवी कपूर (पार्थवी) और ईशान खट्टर (मधुकर) एक दूसरे से प्यार करते है, घर वालों के विरोध के बाद दोनों राजस्थान से भागकर कोलकाता चले जाते हैं. उसके बाद वह अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते दिखाई देते है.
फिल्म क्रिटिक फिल्म धड़क की काफी तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक के अनुसार फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है. यह काफी मनोरंजक फिल्म है. उन्होंने ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर एक्टिंग को भी काफी सराहा है. फिल्म रिलीज के बाद ही बता चलेगा कि यह फिल्म दर्शको के उम्मीद पर खड़े उतरेंगे या नहीं.
फिल्म क्रिटक सुमित के कहा कि फिल्म की एड़वांस बुकिंग बहुत समान्य है, अगर बुकिंग में बढ़ोतरी नहीं हुई तो फिल्म के पहले दिन की कमाई पर फर्क पड़ सकता है.
#Dhadak advance booking is below average. Good spot booking is required for a decent opening at the box office.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 19, 2018
बॉलीवुड एक्टर ने फिल्म धड़क देखने के बाद कहा कि भले ही यह जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म है और ईशान खट्टर की यह दूसरी फिल्म है लेकिन अभी से यह लोग स्टार बन गए हैं.
Saw #Dhadak last night and all I have to say is #JanhviKapoor & @imIshaanKhatter both are already stars! Their innocence & love will steal your hearts for sure! Loved it!@DharmaMovies @karanjohar @ShashankKhaitan @ZeeStudios_
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 15, 2018
फिल्म क्रिटक रोहित जेसवाल ने कहा कि यह फिल्म धड़क का किसी भी फिल्म से कोई भी मुकाबला नहीं है. यह अपने तरह की अलग फिल्म है. 13 से 18 साल के बच्चे इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.
#Dhadak advance looks decent, film has Created curiosity amng extreme youth
Age btwn 13-18 spcly
Considering no Big film, No such Competition, Good Music, Wide Release FILM shud OPEN btwn 8.50cr- 10crPpl trust @ShashankKhaitan way of direction
#Jhanvi #Ishan @DharmaMovies— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) July 18, 2018
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने करण जौहर और शंशाक खेतान को फिल्म के लिए शुभकामना दी है. साथ कहा कि उनको फिल्म की कहानी काफी पसंद आईं है. सलमान खान के जीजा जल्द ही फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
https://twitter.com/aaysharma/status/1019843637004455936
फिल्म धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रिमेक है. इससे पहले फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिंक जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, फिल्म धड़क लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. फिल्म धड़क को शंशाक खेतान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म को करण जौहर ने फिल्म प्रोड्यूस किया है. फिल्म 20 जुलाई यानी कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
धड़क की रिलीज से पहले जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी को देंगी ये खास ट्रिब्यूट
BAMB Song: बादशाह और सुख-ई की जबरदस्त जोड़ी ने BAMB गाने से मचाया धमाल