Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Movie: धड़क रिलीज से पहले मुंबई की बारिश में डांस के मूड में दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Dhadak Movie: धड़क रिलीज से पहले मुंबई की बारिश में डांस के मूड में दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Dhadak Movie: जाह्नवी कपूर बारिश डांस, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर धडाक मूवी की प्रमोशन के अलावा मुंबई की बारिश के खूब मजे ले रहे है. दोनों बारिश में डांसिग मूड में हैं जिसका वीडियो सामने आया है. जाह्नवी और ईशान की धडाक मूवी 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले जाह्नवी ईशान अलग अलग टीवी शो में जा कर फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे है.

Advertisement
janhvi kapoor ishaan khatter enjoying in mumbai rains
  • July 11, 2018 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर बारिश डांस, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म धडाक मूवी के प्रमोशन के साथ मुंबई की बारिश के खूब मजे ले रहे है. दोनों को जब भी प्रमोशन से फ्री टाइम मिलता हैं जाह्मवी ईशान निकल जाते हैं बारिश के मजे लेने. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें जाह्नवी शॉर्ट पैंट और टीशर्ट पहने बारिश को एंजॉय करती दिख रही है.

उनके पीछे पीछे ईशान भी डांसिग मूड में नजर आ रहे है. मुंबई की बारिश में एक तरफ पूरा ट्रैफिक जाम हो गया है और गाड़िया रुक रुक के आगे बढ़ रही है. वहीं जाह्नवी और ईशान का शरारती अंदाज देख फैंस थोड़ी देर ही सही लेकिम उनका मूड बन जाएगा. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होनी है जिसे केवल एक हफ्ता बाकी है.

धडाक मूवी रिलीज से पहले ही जाह्नवी की फैन फॉलोइंग भारी संख्या में बढ़ गई हैं तो फिल्म में ईशान के साथ उनकी केमेस्ट्री देख उनके फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है. धड़क मराठी फिल्म सैराट की ऑफिशियल रिमेक है. धड़क का शशांक खेतान ने निर्देशन किया है और करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है. फिल्म के गाने खूब पॉप्युलर हो रहे है.

धडाक मूवी टाइटल ट्रैक से लेकर पहली बार गाना फैंस की जुंबा पर छाया हुआ है. धडाक मूवी में जाह्नवी पार्थवी और ईशान मधुकर की भूमिका में दिखेंगे जो मारवाड़ी भाषा बोलते हुए नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशान और जाह्नवी एक दूसरे की पोल भी खोल रहे हैं. दोनों में सबसे ज्यादा शरारती जाह्नवी हैं और शूटिंग के दौरान जाह्नवी ईशान को बीच बीच में उंगली करती थी इस बात का खुलासा ईशान ने किया.

https://www.instagram.com/p/BlDpxm1hhA2/?taken-by=zeestudiosofficial

Janhvi Kapoor Ishaan Khatter Dhadak: जाह्नवी से रोमांस के लिए सांपों से भरे तालाब में ईशान को लगानी पड़ी छलांग

Dhadak Song Pehli Baar: धड़क का गाना पहली बार रिलीज, बारिश में भीगते हुए ईशान खट्टर ने जाह्नवी कपूर के साथ किया रोमांस

Tags

Advertisement