Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Celeb Review: वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और विशाल ददलानी समेत इन सितारों ने की धड़क की जमकर तारीफ

Dhadak Celeb Review: वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और विशाल ददलानी समेत इन सितारों ने की धड़क की जमकर तारीफ

Dhadak Celeb Review: डायरेक्टर शशांक खेतान की धड़क में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में है. फिल्म धड़क पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और फिल्म की तारीफ की. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Dhadak celebrities Review LIVE updates
  • July 20, 2018 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान की धड़क बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क पर बॉलीवुड सिलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. अनिल कपूर, सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, विशाल ददलानी, वरुण धवन, आयुष शर्मा और दीया मिर्जा समेत कई सितारों ने धड़क पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

माधुरी दीक्षित के ट्विटर पर धड़क की तारीफ करते हुए लिखा कि ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर की परफॉरमेंस बहुत ही शानदार है. साथ ही माधुरी दीक्षित ने करण जौहर समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. दीया मिर्जा ने शशांक खेतान, जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क के हिट होने की विशज दी और कहा कि फिल्म में जबरदस्त एनर्जी है. वरुण धवन ने भी धड़क की तारीफ कर धड़क का रिव्यू दिया.

वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा कि, फिल्म धड़क में ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर का अविश्वसनीय काम और एक्टिंग थी. बता दें धड़क डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ वरुण धवन दो फिल्मों में काम कर चुके हैं. हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्मों को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है और वरुण धवन मुख्य भूमिका में थे.

Dhadak Celeb Review:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की जमकर तारीफ की है. दरअसल नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी संग बुधवार रात को धड़क स्क्रीनिंग पर पहुंचीं थी.

सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार कार्तिक आर्यन ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की जमकर तारीफ की है

 

https://twitter.com/ladasingh/status/1019784297530777602

https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1019811784591659008

https://twitter.com/aaysharma/status/1019843637004455936

Dhadak box office Movie Review LIVE Updates : ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर की धड़क रिव्यू, शशांक खेतान का जादू छाया

Video: धड़क स्क्रीनिंग पर पहुंची रेखा ने भावुक होकर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लगाया गले

Tags

Advertisement