Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Movie Review: स्क्रीनिंग के बाद धड़क उठा अनिल कपूर और सोनम कपूर का दिल, जाह्नवी ईशान की जोड़ी सुपरहिट

Dhadak Movie Review: स्क्रीनिंग के बाद धड़क उठा अनिल कपूर और सोनम कपूर का दिल, जाह्नवी ईशान की जोड़ी सुपरहिट

Dhadak Movie Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की रविवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म देखने अनिल कपूर, सोनम कपूर, वरुण धवन समेत ईशान की मां नीलिमा अजीम भी फिल्म देखने पहुंची. फिल्म देखने के बाद अनिल कपूर और सोनम कपूर ने जाह्नवी की तारीफ की है. फिल्म में उनके शानदार डेब्यू को देख अनिल कपूर ने जाह्नवी और ईशान को अभी से सुपरस्टार कह दिया है.

Advertisement
janhvi kapoor ishaan khatter dhadak screening preview
  • July 16, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. ईशान जाह्नवी के अलावा अनिल कपूर, सोनम कपूर, वरुण धवन फिल्म देखनें पहुंचे. जिसके बाद अनिल कपूर और सोनम कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म धड़क और जाहन्वी के शानदार डेब्यू की तारीफ की.

सोनम ने कहा- जाह्नवी पर गर्व है. धड़क में उनका अभिनय शब्दों से परे है. वहीं ईशान खट्टर शानदार हैं. और शशांक खेतान के लिए धन्यवाद जिन्होंने शानदार ढंग से दोनों की मासूमियत और ताकत को खूबसूरत तरीके से दिखाया. वहीं जाह्नवी के चाचू अनिल कपूर ने भी धड़क और जाह्नवी की तारीफ करते हुए कहा- मुझे बस इतना कहना है कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर दोनों पहले से ही सितारे हैं.

उनकी मासूमियत और प्यार निश्चित रूप से आपका दिल चुराएगा. भाई अर्जुन कपूर को छोड़ जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क पर पूरा कपूर खानदान नजर आय़ा. संजय कपूर भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. उन्होंने भी फिल्म को शानदार बताते हुए जाह्नवी के डेब्यू को अदभुत कहा.

20 जुलाई को रिलीज हो रही धड़क की स्क्रीनिंग में रिया कपूर, आर.बल्की अपनी पत्नी गौरी शिंदे के साथ, बोनी कपूर बेटी खुशी कपूर के अलावा शनाया कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे के साथ पहुंची. धड़क को डायरेक्टर शशांक खेतान ने निर्देशित की है जो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी है. फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैराट की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो रहे हैं और रिलीज से पहले ही जाह्नवी और ईशान की केमेस्ट्री भी फैंस के बीच हिट हो गई है.

https://www.instagram.com/p/BlPso77hMgo/?taken-by=sanjaykapoor2500

https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1016994646801764352

https://www.instagram.com/p/BlOzT48HTPJ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BlO1L8OFzpv/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BlOr_AHnv3f/?utm_source=ig_embed

 

Tags

Advertisement