Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Box Office Collection Prediction Day 1: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की धड़क क्या पहले दिन सैराट की कमाई को देगी मात

Dhadak Box Office Collection Prediction Day 1: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की धड़क क्या पहले दिन सैराट की कमाई को देगी मात

Dhadak Box Office Collection Prediction Day 1: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ कमा सकती है. वहीं मराठी फिल्म सैराट ने पहले दिन 3.60 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के गाने पहले ही हिट है और अब दर्शकों को जाह्नवी और ईशान की जाह्नवी से उम्मीदे हैं कि फिल्म सैराट के पहले दिन के रिकॉर्ड तोड़ेगी.

Advertisement
janhvi kapoor ishaan khatter dhadak box office collection prediction
  • July 18, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क फिल्म शुक्रवार 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. धड़क की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अच्छी कमाई की उम्मीद है. जाह्नवी की पॉप्युलारिटी देख फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं सैराट ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.60 करोड़ की कमाई की थी.

सितारें जिस अंदाज से फिल्म धड़क और जाह्नवी और ईशान की तारीफ कर रहे हैं इससे तो यहीं लगता है कि धड़क फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगी. फैंस भी जाह्नवी और ईशान की धड़क को देखने के लिए बेताब है. रिलीज से पहले ही जाह्नवी और ईशान लगातार धड़क का प्रंमोशन करने में लगे हैं.

करण जौहर के प्रोडक्शन और शशांक खेतान के निर्देशन में बनी धड़क मराठी फिल्म सैराट की ऑफिशियल रिमेक है. धड़क के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं और ईशान जाह्नवी की मासूमियत और उनके बीच की केमेस्ट्री अभी से रंग ला रही है. ईशान पहले ही माजिद मजिदी की फिल्म Beyond The Clouds से डेब्यू कर चुके है, वहीं अब सबको बस जाह्नवी की डेब्यू का इंतजार है.

धड़क फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसका सीधा फायदा फिल्म के बिजनेस को मिलेगा. 2016 में आई मराठी फिल्म सैराट ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसके गाने और फिल्म का दर्दनाक अंत आज भी फैंस को याद है. यही उम्मीद अब धड़क से भी लगाई जा रही है. फिल्म में अजय-अतुल की हिट जोड़ी ने गाने दिए हैं जिन्होंने ओरिजनल फिल्म में भी गाने गाए थे. सैराट का झिंगाट गाना सुपरहिट हैं तो धड़क का हिंदी में झिंगाट गाना भी खूब धूम मचा रहा है.

Dhadak Promotion: मां की फिल्मों से मिली थी जाह्रनवी कपूर को प्रेरणा, धड़क के लिए श्रीदेवी की फिल्मों को देखा था बार-बार

Dhadak Movie Review: स्क्रीनिंग के बाद धड़क उठा अनिल कपूर और सोनम कपूर का दिल, जाह्नवी ईशान की जोड़ी सुपरहिट

Tags

Advertisement