Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Box Office Collection Day 6 Live Update: 6 दिन में 45 करोड़ पार कर सकती है जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर के धड़क की कमाई

Dhadak Box Office Collection Day 6 Live Update: 6 दिन में 45 करोड़ पार कर सकती है जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर के धड़क की कमाई

Dhadak Box Office Collection Day 6 Live Update: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शरुआत की. फिल्म से जितनी कमाई की उम्मीद थी उतना कमाती नजर आ रही है. धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय के साथ साथ निर्देशक शशांक खेतान के भी काम की तारीफ हो रही है.

Advertisement
dhadak day 6 collection
  • July 24, 2018 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Dhadak Box Office Collection Day 6 Live Update: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने पहले दिन बेहतरीन कमाई की. तीन दिन में फिल्म ने 33.67 करोड़ रुपए की कमाई कर ली वहीं चौथे दिन धड़क की कमाई में तेजी से गिरावट आई. सोमवार की फिल्म की कमाई मात्र 5.52 करोड़ रुपए ही रही. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने जल्द ही अपना प्रॉफिट निकाल लेगी. शुक्रवार को रिलीज हुई धड़क का आज छठा दिन है और इस फिल्म की कमाई चौथे दिन से जो गिरी वो और गिरती जा रही है.

धड़क ने शुक्रवार को 8.71 करोड़, दूसरे दिन 11.04 करोड़ और तीसरे दिन 13.92 करोड़ की कमाई की वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई 5.52 करोड़ रुपए रही. इस तरह से धड़क की चार दिन की कुल कमाई 39.19 रही. पांचवे दिन फिल्म साढ़े चार करोड़ कमा सकती है, वही छठे दिन धड़क की कमाई 3 से चार करोड़ के आस पास रहेगी. बता दें धड़क के ओपनिंग डे की कमाई ने आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन तक की डेब्यू फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जाह्नवी और ईशान की जोड़ी की तो जमकर तारीफ हो रही है वहीं जाह्नवी के अभिनय की समीक्षकों ने खूब तारीफ की. जाह्नवी की ये पहली फिल्म है और उनके अभिनय में गजब का कॉन्फिडेंस देखने को मिला है.

शशांक खेतान ने इस फिल्म की लवस्टोरी को बेहतरीन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म के गाने से लेकर कई सीन की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्मी सितारों को भी जाह्नवी कपूर के अभिनय के साथ साथ ईशान का अभिनय भी खूब पसंद आ रहा है. खैर अब देखना होगा धड़क आगे बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है और ये फिल्म आने वाले दिनों में जाह्नवी और ईशान के करियर को कितना आगे लेकर जाती है.

Dhadak First Weekend Box Office Collection: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की क्यूट केमिस्ट्री को दर्शको ने किया पसंद, फिल्म ने वीकेंड पर कमाए 33.67 करोड़

Dhadak Box Office Collection Day 5 Live Update: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की धड़क की कमाई पड़ी फीकी, 5वें दिन कमा सकती हैं 4 करोड़

Tags

Advertisement