बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार बिजनेस किया है. धड़क ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ 71 लाख की बेहतरीन बिजनेस किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है फिल्म रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
बॉलीवुड सितारों से लेकर जाह्नवी और ईशान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. करण जौहर की इस फिल्म से जाह्नवी ने बॉलीवुड में कदम रखा है और उनका ये पहला अनुभव सराहनीय रहा जैसा की ट्रेड पंडितों ने उनके अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा है. फिल्म की पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही फर्स्ट डे फर्स्ट शो में टिकट काउंटर पर दर्शकों भीड़ दिखी, उम्मीद है फिल्म पहले दिन 10 करोड़ के आस पास की कमाई करेगी.
धड़क के साथ किसी बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक नहीं दी है तो ऐसे में फिल्म के लिए कमाई करने की एक उम्मीद ये भी है. इसके अलावा शशांक खेतान एक अच्छे निर्देशक हैं और उन्होंने इस फिल्म की लवस्टोरी को नयापन देने की भरसक कोशिश की है. वहीं मराठी फिल्म सैराट की सफलता से सभी वाकिफ हैं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और धड़क इस फिल्म का हिंदी रिमेक है तो फिल्म के साथ ये भी एक प्लस प्वाइंट है. वहीं ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर की जोड़ी दर्शकों के लिए एकदम नई और फ्रेश है. युवा इस जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं तो ऐसे में उम्मीद है की वो इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए जरूर पहुंचेगा. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने धड़क को 3.5 स्टार दिए हैं.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने फिल्म की प्रमोशन में जमकर मेहनत की है. अपनी पहली फिल्म को लेकर जाह्नवी और उनका पूरा परिवार खासा उत्साहित है. वही ईशान की वियॉन्ड का क्लाउड्स के बाद ये दूसरी फिल्म है. ईशान के अभिनय की भी काफी तारीफ हो रही है. दोनों के अभिनय में कमाल का कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है. खैर अभी तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा है तो देखते हैं पहले दिन और वीकेंड में धड़क दर्शकों का दिल धड़काने में कितनी कामयाब होती है.
जानिए कैसी है जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क :
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…