Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देवोलीना और शहनवाज शेख ने एक-दूसरे के साथ किया रोमांटिक डांस, फिर निभाई रस्में

देवोलीना और शहनवाज शेख ने एक-दूसरे के साथ किया रोमांटिक डांस, फिर निभाई रस्में

मुंबई: एक्ट्रेस देवोलीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती है। ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बीते दिन शादी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। खबरे आ रही हैं कि अभिनेत्री बीते दिन यानी 14 दिसंबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख के साथ शादी […]

Advertisement
  • December 15, 2022 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: एक्ट्रेस देवोलीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती है। ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बीते दिन शादी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। खबरे आ रही हैं कि अभिनेत्री बीते दिन यानी 14 दिसंबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख के साथ शादी के बंधन में बंधी। अभिनेत्री का पति पेशे से एक जिम ट्रेनर है। अब शहनवाज और देवोलीना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे वो शहनवाज के साथ डांस करती हुई दिखीं। इसके साथ ही अभिनेत्री पोस्ट वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेती हुई नजर आई।

शादी के बाद की रस्म का वीडियो

देवोलीना की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस रश्मि सिंह ने हाल ही में एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है, जिसमें देवोलीना पति शहनवाज शेख के साथ चल आ जरा करीब से गाने पर डांस कर रही है। डांस के दौरान शहनवाज उन्हें गोद में उठाते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए रश्मी ने लिखा- ‘आप दोनों को शादी की बहुत -बहुत शुभकामनाएं।’ इसके अलावा देवोलीना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शहनवाज के साथ शादी के बाद की रस्में करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashmi Singh (@rashmisingh_09)

Devoleena Bhattacharjee: शादी के बाद गोपी बहू ने की पहली रस्म; अंगूठी ढूंढने  में कौन जीता, कौन हारा - Video Devoleena Bhattacharjee was seen performing  the ritual of finding the ring with

ऐसे दी शादी की जानकारी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर शाहनवाज शेख को अपना पति बताते हुए वेडिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर की। शादी की एक फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा- ‘हां अब मैं गर्व से कह सकी हूं कि मैंने शादी कर ली। अगर मैं चिराग लेकर भी ढूंढती फिर भी मुझे तुझ जैसा नहीं मिलता। तुम मेरे दुआओं का जवाब हो। मैं आपसे बेहद प्रेम करती हूं। आप सभी को मेरा बहुत सारा प्यार। हमें अपनी दुआओं में याद जरूर रखना।’

कौन है देवोलीना का पति?

देवोलिना भट्टाचार्जी ने जिस तरह से अपनी शादी को सीक्रेट रखा उस तरह किसी भी सेलेब्स ने अपनी वाइफ या हसबैंड का चेहरा नहीं छिपाया था। अब चर्चा है कि देवोलीना ने शहनवाज शेख के साथ शादी की। दरअसल देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख को अपना जीवनसाथी चुना है। बिग बॉस 13 के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं। लेकिन उस दौरान उन्होंने नाम साफ़ नहीं बताया था। अब खुलासा हो गया है कि वो और कोई नहीं जिम ट्रेनर शहनवाज है। देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी जो अभिनेत्री के घर के पास ही है। दरअसल साथ निभाना साथिया शो के दौरान देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था। उस समय शहनवाज ही उनका सपोर्ट बने थे जिन्होंने अभिनेत्री को फिट कर दिया था।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Advertisement