padmavat movie earring: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को थिएटरों में रिलीज होने को तैयार है. लेकिन फिल्म को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन सबके बावजूद फिल्म ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म सिनेमाघरों में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ सकती है. शाहिद कपूर, रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध बेशक खूब हो रहे हैं लेकिन पद्मावत कमाई के मामले में धमाल मचा सकती है
मुंबई. संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत (पहले पद्मावती) को लेकर देशभर में विरोध प्रर्दशन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाहिद कपूर, रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन जैसे जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे प्रर्दशनकर्ताओं का विरोध तेज होता जा रहा है. लेकिन इन सभी महकमों के बावजूद फिल्म ट्रेड पडिंतों का मानना है कि फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं होने वाली. बल्कि फिल्म की कमाई के आंकड़े हैरान करने वाले सामने आएंगे.
फिल्म ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म पद्मावत को लेकर लोगों में उत्साह है. दर्शक एक बार जरूर फिल्म पद्मावत को देखना चाहते हैं. फिल्म को लेकर विरोध और प्रर्दशन के बाद दर्शक चाहते हैं कि वो एक इस फिल्म को जरूर देंखे कि आखिर इस फिल्म पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है. फिल्म एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूर अक्षय राठी ने मीडिया को बताया कि पद्मावत फिल्म की एंडवास बुकिंग अच्छी हो रही है. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पद्मावत बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी.
बता दें फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है. करणी सेना के लोगों ने थियटरों को आग लगा देने तक की धमकी दे डाली है. विरोधकर्ताओं ने धमकी दी है कि फिल्म थिएटर नुकसान के खुद जिम्मेदार होंगे. विरोध की लहरें दिल्ली एनसीआर तक भी फैल चुकी हैं. रविवार को करणी सेना ने किसी भी कीमत पर संजय लीला भंसाली की फिल्म की रिलीज रोकने की मांग पर अड़ी रही जिसके चलते कई जगह तोड़ फोड़ की. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब 200 लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है.
पद्मावत विवादः करणी सेना पर बड़ी कार्रवाई, DND पर मारपीट करने वाले 13 आरोपी अरेस्ट, 200 के खिलाफ FIR
https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0