Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajkummar Rao: शाहरुख खान से कुछ खास चुराना चाहते है राजकुमार राव, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

Rajkummar Rao: शाहरुख खान से कुछ खास चुराना चाहते है राजकुमार राव, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

मुंबई : बॉलीवुड में नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद अपने अभिनय से खास जगह बनाने वाले अभिनेताओं में राजकुमार राव का नाम भी शामिल है. बता दें कि जहां उनके कलाकारी के सब फैंस हैं. साथ ही राजकुमार राव खुद भी स्टार्स के फैन हैं. बता दें कि राजकुमार राव के पसंदीदा सितारों में […]

Advertisement
Rajkummar Rao:
  • October 17, 2023 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई : बॉलीवुड में नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद अपने अभिनय से खास जगह बनाने वाले अभिनेताओं में राजकुमार राव का नाम भी शामिल है. बता दें कि जहां उनके कलाकारी के सब फैंस हैं. साथ ही राजकुमार राव खुद भी स्टार्स के फैन हैं. बता दें कि राजकुमार राव के पसंदीदा सितारों में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है. वो हमेशा शाहरुख की तारीफ करते हुए नजर आते हैं लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कुछ चीज़ों का खुलासा किया है जिसे वो किंग खान से चोरी करना चाहते हैं.

बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan की इस ख़ास चीज़ को चुराना चाहते है Rajkumar  Rao, एक्टर के खुलासे ने किया हौरान

अभिनेता ने किया खुलासा

राजकुमार राव ने अपने इंटरव्यू में खुलसा किया, जिसमें सबसे खास खुलासा शाहरुख खान से जुड़ा था और उन्होंने ये बताया कि आखिर वो ऐसी क्या चीज है जिसे वो किंग खान से चुराना चाहते हैं. बता दें कि राजकुमार राव ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘मैं शाहरुख खान से पूछना चाहता हूं कि वो उनके द्वारा छैया-छैया गाने में पहनी गई लाल जैकेट कहां रखी है? मैं उसे पाना चाहूंगा’.

बता दें कि अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में 90 के दशक की झलक दिखाने वाले डायरेक्टर डीके ने कहा आज का जीवन अब बहुत आसान हो गया है. बता दें कि 90 के दशक में बहुत ज्यादा प्रयास करना पड़ता था और आपको हर चीज के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी. हालांकि मुझे लगता है कि जिस समय में हम थे. उस समय को पीछे मुड़कर देखना हमारा स्वभाव है. बता दें कि पुरानी यादें हमारा एक हिस्सा हैं और हम हमेशा इन यादों से जुड़े रहते हैं.

Advertisement