Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Desire of becoming On Her Bollywood Debut: केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं सारा अली खान ने खोला राज, कहा- पढ़ाई के दौरान एक्टिंग के लिए हुईं प्रेरित

Desire of becoming On Her Bollywood Debut: केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं सारा अली खान ने खोला राज, कहा- पढ़ाई के दौरान एक्टिंग के लिए हुईं प्रेरित

Desire of becoming On Her Bollywood Debut: हाल ही में एक इंटरव्यू में, सारा ने अपनी पढ़ाई के बारे में बहुत सारी बाते बताई. उन्होंने बताया कि कैसे कोलंबिया यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने काफी कुछ सिखा और कैसे खुद को मजबूत बनाना है. सारा अली खान ने बताया कि फिल्मों में काम करने को लेकर उन्होंने पहले से तय कर रखा था

Advertisement
Sara Ali Khan on Saif Ali Khan and Amrita Singh Divorce
  • August 24, 2019 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. सारा अली खान तब से बी-टाउन स्वीटहार्ट बन गई हैं जब वह पहली बार पिता सैफ अली खान के साथ करण काउच विद करण काउच में दिखाई दी थीं. फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा खान काफी चंचल हैं. पहली फिल्म से ही सारा ने अपनी बेहतरीन अभिनय से फैन्स का दिल उन्होंने जीत लिया था. जिसके बाद वह फिल्म सिंबा में नजर आईं थी, इस फिल्म में उन्होंने रणबीर सिंह के साथ कमाल किया था. जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, सारा ने अपनी पढ़ाई के बारे में बहुत सारी बाते बताई. उन्होंने बताया कि कैसे कोलंबिया यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने काफी कुछ सिखा और कैसे खुद को मजबूत बनाया है. सारा अली खान ने बताया कि फिल्मों में काम करने को लेकर उन्होंने पहले से तय कर रखा था. उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे तो टीवी पर चलने वाले एड में वाशिंग पाउडर निरमा और मूव लगाउ और दर्द हटाओ जैसे को देखकर क्या रिएक्शन था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के आइटम नंबर पर माता-पिता और दोस्तों के के साथ डांस किया था.

वह एक ऐसी बकग्राउंड से आती हैं जहां उनके माता-पिता दोनों ही अभिनेता हैं लेकिन पढ़ाई के महत्व पर हमेशा जोर दिया जाता है. दोनों को मैनेज करना मुश्किल था लेकिन कोलंबिया यूनिर्वसिटी में सारा ने पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया. काफी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए हर सब्जेक्ट पर खास कर इतिहास और राजनीति विज्ञान पर ज्यादा दिया और खूब पढ़ाई की. लेकिन इकोनोमिक रसायन विज्ञान और मैथ के बारे में भी पढाई करी. उसी दौरान उन्हें लगा कि एकटर बनना जरुरी है. 

https://www.instagram.com/p/B07RxMTF_9p/

https://www.instagram.com/p/B07oVdnFi5Q/

https://www.instagram.com/p/B0dAhyFFDMg/

https://www.instagram.com/p/BziP1NAlCaQ/

https://www.instagram.com/p/BzX-83dl3f5/

Shah Rukh Khan Dahi Handi Video: शाहरुख खान ने दही हांडी फोड़ मनाई जन्माष्टमी, वीडियो जमकर हो रहा वायराल

Arun Jaitley Death Social media Reactions: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन से सदमे में देश, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- आपका ऐसे जाना खल गया है

 

Tags

Advertisement