Priyanka Chopra Nick Jonas and Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नवंबर में शादी करने जा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी कर सकते हैं. इनकी शादी को लेकर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी तनाव में हैं, मगर क्यों?
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह और पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण नवंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी व अन्य कार्यक्रम 14 व 15 नवंबर को होंगे. वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा
और उनके मंगेतर निक जोनास के भी दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने की खबरें हैं. फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी दोनों की शादियों को लेकर इसलिए तनाव में हैं क्योंकि एक के बाद एक उनकी शादी के लिए ब्राइडल कलेक्शन तैयार करने का जिम्मा उन्हीं को सौंपा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका और दीपिका ने सब्यसाची से बिल्कुल यूनिक आउटफिट की मांग की है. दोनों की मांग है कि उनकी शादी में लहंगा व अन्य कार्यक्रमों में पहले जाने वाले परिधान इस तरह के होने चाहिए जिस पर पहले किसी भी कैमरे की नजर न गई हो यानी उस तरह के कपड़े बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री ने न पहने हों. यही वजह है कि इतने सारे यूनिक आउटफिट्स तैयार करने के लिए सब्यसाची के पास वक्त कम है और उन्हें दोनों अभिनेत्रियों की डिमांड भी हर हाल में पूरी करनी है. फिलहाल उनकी टीम जोरशोर से इस काम में जुटी है और तय वक्त में काम पूरा करना सब्यसाची के लिए किसी टास्क से कम नहीं है.
सूत्रों की मानें तो दीपिका पादुकोण अन्य कार्यक्रमों के लिए दूसरे डिजाइनर्स जैसे- संदीप खोसला, अनामिका खन्ना और अबु जानी के नाम पर भी विचार कर रही हैं. यह भी खबर है कि मनीष मल्होत्रा के डिजाइन हुए कपड़ों में ही प्रियंका चोपड़ा सात फेरे लेंगी. बताते चलें कि सब्यसाची इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के परिधान तैयार कर चुके हैं. इसके बाद से वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच लाइमलाइट में आ गए थे. अनुष्का और विराट की शादी के बाद से वह कई मशहूर एक्ट्रेसेज़ के कपड़े डिजाइन कर चुके हैं. फिलहाल दीपिका और प्रियंका के फैन्स उन्हें शादी के लहंगों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.