नई दिल्ली : बॉलीवुड क्वीन प्रियंका चोपड़ा पूरी दुनिया में नाम कमा चुकी हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक आज अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लिए सुर्खियों में बने रहना आम बात है. एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा अपने लुक को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. जहां अभिनेत्री के सुर्खियों में आने की वजह उनका रेड कार्पेट लुक है.
दरअसल हाल ही में देसी गर्ल ने बुल्गारी ब्रांड के एक इवेंट के दौरान रेड कार्पेट वॉक किया. इस दौरान उनकी अदाओं और खूबसूरती के अलावा जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वो उनकी ड्रेस रही. इस आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा हर ओर बिखेर रही थीं. रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड शो में उनका ये लुक दिखाई दिया.
प्रियंका चोपड़ा ने इस इवेंट के लिए पिंक कलर का स्लीवलेस बॉडीकॉन गाउन पहना. इस गाउन में अभिनेत्री बेहद ही बोल्ड लग रही थीं. डार्क पिंक कलर का यह आउटफिट इवेंट के दौरान सबकी नज़रें चुरा रहा था. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें प्रियंका का मेकअप और हेयर स्टाइल भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. गाउन के ऊपर अभिनेत्री ने लाल कलर का सैटिन क्लोक पहना हुआ था. इस दौरान लोगों की निगाहें ड्रेस के साथ-साथ नेकलेस पर भी जा रही थीं. इंस्टाग्राम पर कई यूज़र्स ने उनके डिज़ाइनर की जमकर तारीफ की है.
हालांकि अभिनेत्री के हर ऑउटफिट की बात ही कुछ और होती है. हाल ही में उनकी बीच फोटोज़ भी जमकर वायरल हो रही थीं. दरअसल अभिनेत्री कुछ समय पहले अपने परिवार और दोस्तों के साथ दुबई में समुद्र के बीचों बीच वीकेंड मनाने गई थीं. इस दौरान उन्होंने पीले रंग का स्विमसूट पहना था जिसे इंटरनेट पर खूब प्यार मिला।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…