बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते और और अक्षय कुमार की गोल्ड दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी भिड़त हुई और पहले ही दिन दोनों फिल्मों नें बेहतरीन कलेक्शन किया है. गोल्ड और सत्यमेव जयते के पहले दिन के आकंड़े कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहे हैं.
मशहूर ट्रेंड एनलिस्ट तरण आदर्श ने साफ किया है कि पहले दिन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाइ की है. दोनों फिल्मों ने रिलीज के पहले ही 45 करोड़ की कमाई की है. ये आकड़े दोनों ही फिल्म की टोटल कमाई का है. गोल्ड और सत्यमेव जयते अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के करियर की ये फिल्में हाईएस्ट ओपनर भी बन गई है. दोनों फिल्मों ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है.
बता दें कि, फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही 20 करोड़ के आस पास की कमाई कर लेगी. लेकिन दोनों के टोटल कलेक्शन इतना शानदार है कि 20 करो़ड़ का आकड़ा असानी से पार कर लेगीं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से टीवी की नागिन मौनी रॉय ने करियर की शुरुआत की है. वहीं जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते से आयशा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. दोनों ही एक्ट्रेस के लिए ये फिल्म बेहतरीन साबित हो रही हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ जहां पूरी तरह से देशभक्ति की भावना से भरी है तो वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ जबरदस्त मसाला एंटरटेनर फिल्म है. हालांकि इस फिल्म में भी देशप्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. ऐसे में दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आएगी ये एक बड़ा सवाल था लेकिन दर्शकों ने साबित कर दिया है कि फिल्म अच्छी हो तो वो दो फिल्में भी एक साथ देख सकते हैं.
Gold Review : ना कोच ना खिलाड़ी का रोल, अक्षय कुमार जीत पाएंगे बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड?
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…