मुंबई: एक्टर कम फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को मंगलवार को उनके एक पूर्व विवादित ट्वीट के बदले में अरेस्ट कर लिया गया था। मुंबई पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज गया है। इसी बीच केआरके के सीने में दर्द की शिकायत भी आई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब खबर आ रही है कि केआरके की जमानत याचिका की सुनवाई सोमवार को होने वाली है।
विवादित ट्वीट मामले में गिरफ्तार एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान की जमानत याचिका की सुनवाई सोमवार को होने वाली है। दरअसल, KRK के वकील अशोक सरावगी ने कहा था कि उन्हें 2 सितंबर को जमानत मिलेगी लेकिन जज की छुट्टी होने के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। इस वजह से KRK को अभी कुछ दिन और जेल में बिताने होंगे।
KRK को दो साल पुराने केस को लेकर मुंबई पुलिस ने 30 अगस्त को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद KRK को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया था। KRK के ऊपर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। कमेटी के मेंबर राहुल कनल का आरोप लगाए थे कि केआरके ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बता दें कि बॉलीवुड क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रसेस के खिलाफ वीडियो बनाते दिखते हैं। अब उन्हें इसी आलोचक स्वभाव की वजह से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह मलाड पुलिस ने केआर द्वारा साल 2020 में किए गए धार्मिक मामले पर विवादित ट्वीट को चलते गिरफ्तार कर लिया है। बोरीवली कोर्ट में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…