नई दिल्ली: प्रभास, कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दिखाई देगी। लेकिन इस फिल्म पर विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसपर काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स आ रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार CBFC बोर्ड के सामने आदिपुरुष […]
नई दिल्ली: प्रभास, कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दिखाई देगी। लेकिन इस फिल्म पर विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसपर काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स आ रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार CBFC बोर्ड के सामने आदिपुरुष को लेकर शिकायत दर्ज़ की गई है. ये शिकायत सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी ने की है जिसमें फिल्म के विज़ुअल्स में गंभीर गलतियां करने का आरोप लगाया गया है.
ये शिकायत बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से की गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस प्रकार फिल्म निर्माता और अभिनेताओं ने फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया गया इसके विज़ुअल्स में कई गंभीर गलतियां की गई हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर ऐसी गलतियों की संभावना जताई गई है जो आपत्तिजनक हो सकती है. शिकायतकर्ता का कहना है कि भविष्य में इन गंभीर गलतियों को देख कर सनातन धर्म वासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंच सकता है.
ऐसे में मांग की गई है कि भविष्य में इस समस्या से बचने के लिए सेंसर बोर्ड के माध्यम से फिल्म का स्क्रीन टेस्ट किया जाए. यदि स्क्रीन में किसी भी प्रकार का विवादित चित्रीकरण नज़र आता है तो इसे हटाया जाए. बता दें, फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट