Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैकलीन फर्नांडेस को समन जारी, 14 सितंबर को होगी पेशी

जैकलीन फर्नांडेस को समन जारी, 14 सितंबर को होगी पेशी

मुंबई. जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंसी हुई है, हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट के चक्कर लगा रहीं अभिनेत्री से सोमवार को दिल्ली पुलिस पूछताछ करने वाली थी, जिसे टाल दिया गया था. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन ने […]

Advertisement
Sukesh Chandrashekhar Money Laundering case
  • September 12, 2022 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंसी हुई है, हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट के चक्कर लगा रहीं अभिनेत्री से सोमवार को दिल्ली पुलिस पूछताछ करने वाली थी, जिसे टाल दिया गया था. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन ने किसी वजह से पूछताछ को टालने की अपील की थी. जिसपर मुहर लगाते हुए कोर्ट ने इन्वेस्टिगेशन को सोमवार 12 सितंबर से टाल कर बुधवार 14 सितंबर कर दिया था, अब दिल्ली पुलिस ने 14 सितंबर के लिए अभिनेत्री को नया समन जारी किया है. जिसके तहत जैकलीन की EOW के सामने 14 तारीख को पेशी होनी है और इसी दिन अभिनेत्री से सवाल जवाब किए जाएंगे.

जैकलीन और सुकेश की फोटोज़ हुई थी वायरल

बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में जैकलीन के गले पर लव बाइट के निशान देखे जा सकते हैं.

जैकलीन ने सुकेश से लिए ये तोहफे

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की है कि कॉनमैन सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.

 

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement