करण जौहर ने एक बार फिर की वही गलती दोहरा दी है जिसके लिए उन्होंने पहले भी दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट से माफी मांगी थी. रियलिटी शो इंडिया नेक्सट सुपरस्टार में कमला पसंद पान मासाले का एड दिखाने के चलते चैनल मालिकों के साथ साथ धर्मा प्रोडक्शन, एंडमोल प्रोडक्शन कंपनी, कमला पसंद कंपनी, करण जौहर और रोहित शेट्टी को सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के तहत दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है. करण को कोटपा एक्ट का वॉयलेशन करने में उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. ऐसे में उन्हें 5 साल जेल और दो हजार रुपए का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.
मुंबई. करण जौहर और रोहित शेट्टी नई मुसीबत में फंस गए है. स्टार प्लस के रियलिटी शो इंडिया नेक्सट सुपरस्टार में कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन दिखाना चैनल मालिकों के साथ साथ धर्मा प्रोडक्शन, एंडमोल प्रोडक्शन कंपनी, कमला पसंद कंपनी, करण जौहर और रोहित शेट्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के तहत इन लोगों को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है. बता दें कि, करण और रोहित शेट्टी इस शो को जज कर रहे हैं. वहीं, शो की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आता है.
करण को इस मामले में कोटपा एक्ट का वॉयलेशन करने में उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. ऐसे में उन्हें 5 साल जेल और दो हजार रुपए का जुर्माना चुकाना हो सकता है. बता दें कि दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट इससे पहले भी करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन को हाल ही में आई फिल्म इत्तेफाक के पोस्टर को लेकर नोटिस दे चुका है, जिसके बाद लिखित में गलती मानते हुए देश भर के सिनेमाघरों से फिल्म के पोस्टर हटा लिए गए थे. अफसरों का कहना है कि जल्द विज्ञापन बंद नहीं किया गया तो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान करण जौहर को हो सकता है. शो से जुड़े सभी लोगों को ‘सेरोगेटेड एड’ दिखाने का भी दोषी पाया गया है.
नोटिस में सभी से 10 दिन में जवाब मांगा गया है, नहीं तो उनके खिलाफ दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट केस दायर करेगा. डॉ. अरोड़ा का कहना है कि जब से देश में तंबाकू एवं अन्य उत्पाद अधिनियम 2003 पर सख्ती बरती गई है तब से कंपनियों ने पान मसाले की आड़ में गुटखा बेचने और उसका प्रचार करने का काम शुरू कर दिया है. इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को ज्यादातर युवा देखते हैं. रियलिटी शो में कमला पसंद को प्रमोट किया जा रहा है. बता दें कि, इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार जीतने वाले प्रतिभागी को करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तले बनने वाली फिल्म में काम करने का मौका देंगे.