मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ के बाद एक्टर अपने फैंस के लिए एक और बड़ी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर की तैयारी कर रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग जारी है. फिल्म की शूटिंग भी काफी पहले शुरू हो चुकी है. ‘जवान’ के लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए हैं. किंग खान के लुक्स को देख लोगों ने इसे एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं.
इन वायरल क्लिप के खिलाफ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज किया था. इस दर्ज हुई शिकायत में कहा गया था कि किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई हैं. बता दें कि पहली वीडियो में शाहरुख खान के साथ एक फाइट सीक्वेंस दिखाया गया था, जहां दूसरी क्लिप में उन्हें और मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा को एक डांस सीक्वेंस में दिखाया गया था. जिन क्लिप्स को किंग खान की टीम ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के लिए कहा था.
बता दें कि इस मामले पर अब अदालत का फैसला आ चुका है और ये निर्णय एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के हक में आया है. दिल्ली हाई कोर्ट के जज सी हरि शंकर ने कल मंगलवार (25 अप्रैल) को निर्देश दिए हैं कि यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जवान की लीक हुई वीडियो को हटाया जाए. साथ ही जवान का सर्क्यूलेशन भी रोका जाए. इस मामले पर जज ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को फिल्म के कॉपीराइट कंटेंट दिखाने वाली सभी वेबसाइटों तक पहुंचकर उनका एक्सेस रोकने के लिए भी आदेश दिया है.
सुपरस्टार शाहरुख खान की जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पठान के बाद अब किंग खान पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी एक्शन करते हुए दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की फिल्म जवान, 2 जून 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी 5 भाषाओं में रिलीज होगी.
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…