मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम तो आप सभी को याद ही होगी।जी हाँ! ये साल 2019 की सुपरहिट सीरीज रही है। सीरीज में दिल्ली क्राइम की कहानी के अलावा शेफाली शाह के परफॉर्मेंस की भी दर्शकों ने दिल खोलकर सरहाना की थी। अब सीरीज के मेकर्स इसका नया सीजन लेकर हाजिर हैं। कुछ हफ्तों पहले ही दिल्ली क्राइम 2 का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, अब सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ गया है। पिछली बार की तरह इस सीजन की कहानी भी सत्य घटनाओं पर बेस्ड है, जो सीजन 2 का खास आकर्षण है।
दिल्ली क्राइम 2 की कहानी एक ऐसे गैंग पर आधारित होगी, जो निर्दोष लोगों की हत्या कर लूटपाट करता है और घटना को अंजाम देने का इसका अपना अनोखा तरीका है। ये गिरोह रात के अंधेरे में सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहन कर चोरी करता है और कोई पकड़ न सके इसके लिए पूर शरीर पर तेल लगाकर रखता है।
ट्रेलर में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आ रही शेफाली शाह अपनी टीम के साथ इस गिरोह के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं और इनके क्राइम करने के पैटर्न के कारण इस गिरोह को “चड्डी बनियान” गैंग नाम देती हैं। बस ट्रेलर के इसी सीन से दर्शकों ने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि दिल्ली क्राइम का सीजन 2 पुलिस की नाक में दम करने वाले रियल लाइफ गिरोह कच्छा बनियान गैंग पर आधारित है। सोशल मीडिया रिएक्शन की बात करें तो लोगों ने सीरीज को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
ट्रेलर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘एक खतरनाक गैंग, शहर डर के साए में है, क्या डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी टीम आने वाली इस मुसीबत के लिए रेडी है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने शेफाली शाह का लुक शेयर करते हुए कहा, ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2 का इंतजार नहीं कर सकता।’सीरीज की कहानी पर बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2 चड्डी बनियान गैंग (या कच्छा बनियान गैंग) पर आधारित है, जिसने दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में ऑपरेट करना शुरू किया था। वे अपने ऊपर तेल लगाते थे ताकि वे पकड़े न जाए।’
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…