दिल्ली क्राइम 2 ट्रेलर: शेफाली शाह फिर बनेंगी पुलिस ऑफिसर, इस बार हाथ लगा दोगुना पेचीदा केस

मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम तो आप सभी को याद ही होगी।जी हाँ! ये साल 2019 की सुपरहिट सीरीज रही है। सीरीज में दिल्ली क्राइम की कहानी के अलावा शेफाली शाह के परफॉर्मेंस की भी दर्शकों ने दिल खोलकर सरहाना की थी। अब सीरीज के मेकर्स इसका नया सीजन लेकर हाजिर […]

Advertisement
दिल्ली क्राइम 2 ट्रेलर: शेफाली शाह फिर बनेंगी पुलिस ऑफिसर, इस बार हाथ लगा दोगुना पेचीदा केस

Ayushi Dhyani

  • August 8, 2022 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम तो आप सभी को याद ही होगी।जी हाँ! ये साल 2019 की सुपरहिट सीरीज रही है। सीरीज में दिल्ली क्राइम की कहानी के अलावा शेफाली शाह के परफॉर्मेंस की भी दर्शकों ने दिल खोलकर सरहाना की थी। अब सीरीज के मेकर्स इसका नया सीजन लेकर हाजिर हैं। कुछ हफ्तों पहले ही दिल्ली क्राइम 2 का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, अब सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ गया है।

दिल्ली क्राइम 2 ट्रेलर

दिल्ली क्राइम 2 के ट्रेलर में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही शेफाली शाह दिल्ली के बढ़ते क्राइम और एक नए केस को लेकर फिर उलझी हुईं दिख रही हैं और पूरी जान के साथ इस पेचीदा केस को सॉल्व करने की कोशिश कर रही हैं। नए सीजन में मल्टीपल मर्डर मिस्ट्री दिखाई जाएगी, जो क्रिमिनल की साइकोलॉजी और उनके क्राइम के स्टाइल की बारीकियों पर भी बात करती है। ट्रेलर में शेफाली शाह और रसिका दुग्गल एक बुजुर्ग दंपति का मर्डर केस सॉल्व करते हुए नजर आएँगे, लेकिन इनवेस्टिगेशन के दौरान दिल्ली में एक और मर्डर हो जाता है, जो कहानी को मल्टीपल मर्डर की ओर ले जाता है।

कब स्ट्रीम होगी सीरीज

दिल्ली क्राइम के सीजन 2 में शेफाली शाह और रसिका दुग्गल के साथ राजेश तेलांग भी नजर आएंगे। सीरीज इस साल 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दिल्ली क्राइम 2 को ऋिची मेहता ने डायरेक्ट किया है। प्रोडक्शन की कमान ग्लोबल एंटरटेनमेंट, गोल्डन कारवां और फिल्म कारवां ने संभाली है। सीरीज के सीजन 1 की बात करें तो इसकी कहानी 2016 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड से प्रेरित थी। सीरीज का पहला सीजन इतना शानदार था कि इसने साल 2020 में 48वां अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड अपने नाम किया था और इस तरह ये सीरीज दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब सीरीज बनी थी।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement