Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dele Alli Challenge: शाहिद कपूर के बाद रणबीर कपूर ने पूरा किया डेले अली चैलेंज

Dele Alli Challenge: शाहिद कपूर के बाद रणबीर कपूर ने पूरा किया डेले अली चैलेंज

Dele Alli Challenge: सोशल मीडिया पर किकी चैलेंज और मोमो चैंलेज के बाद डेले अली चैलेंज खूब वायरल हो रहा है. इंग्लैंड के फुटबॉलर डेले अली के नाम पर बना ये चैलेंज अब बॉलीवुड पहुंच गया है. शाहिद कपूर के बाद अब रणबीर कपूर ने भी डेले अली चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है. डेली अली चैलेंज में अपनी उंगलियों को कुछ खास अंदाज में घुमानी होती है जिसे करना आसान नहीं होता.

Advertisement
ranbir kapoor takes the famous delealli challenge
  • September 1, 2018 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किकी चैलेंज और मोमो चैलेंज के बाद अब डेले अली चैलेंज फेमस हो रहा है. डेले अली चैलेंज खतरनाक नहीं बल्कि इस चैंलेज को पूरा करने में आपको मजा आएगा. इन दिनों बॉलीवुड सितारें भी डेली चैलेंज को पूरा कर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है.

शाहिद कपूर के बाद अब रणबीर कपूर ने भी डेले अली चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है. मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के इवेंट में रणबीर ने इस चैलेंज को बड़ी आसानी से पूरा कर लिया. फुटबॉल खिलाड़ी डेले अली के नाम पर बने इस चैलेंज को अपने हाथ से करना होता है. इस चैलेंज में आपको अपनी हाथ की उंगलियों को कुछ अलग अंदाज में घुमा के हैंड-ट्रिक करनी होती है. ये दिखने में तो आसान लगता है लेकिन इसे करना उतना ही मुश्किल है.

बता दें, डेले अली इंग्लैंड के फुटबॉल प्लेयर हैं जो ग्राउंड पर खेलते हुए अपनी हाथ की उंगलियो को मोड़ते हुए हैंड ट्रिक करते है जो फैंस को दिखनें में तो आसान लगती है लेकिन होती नहीं है. हाल ही में शाहिद कपूर ने भी इस डेले अली चैंलेज को एक्सेप्ट कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद उन्हें कहा ये काफी आसान है. लेकिन बाद में शाहिद ने भी कबूला कि उन्हें ये ट्रिक करने से पहले काफी समय लगा.

रणबीर कपूर की पत्नी बनने के लिए आलिया भट्ट तैयार, करण जौहर ने इनके रिश्ते पर कह दी ये बड़ी बात

रणवीर सिंह के साथ शादी की खबरों के बीच, दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया रणबीर कपूर के नाम का RK टैटू

Tags

Advertisement