Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दुबई से आज आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, बोनी कपूर के आवास पर लोगों का जमावड़ा

दुबई से आज आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, बोनी कपूर के आवास पर लोगों का जमावड़ा

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर इस समय अल कुसेस स्थित पुलिस हेडक्वॉर्टर के शवगृह में रखा गया है. उनका पोस्टमॉर्टम तो हो चुका है लेकिन अन्य प्रक्रियाएं पूरी होनी बाकी हैं. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण दुबई पुलिस प्रोटोकॉल का पालन कर रही है.

Advertisement
Delay in arrival of mortal remains of Sridevi
  • February 25, 2018 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अपने करोड़ों चाहने वालों को सदमा देकर दुनिया से असमय रुखसत हुईं श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सोमवार को परिवार के हवाले किया जाएगा. श्रीदेवी के शरीर का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है लेकिन दुबई पुलिस ने उनका शव परिवार के हवाले नहीं किया है. बताया जा रहा है कि अभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरा होनी बाकी हैं. इससे पहले खबर आर रही थीं कि रविवार देर रात उनका शव भारत पहुंच जाएगा. रविवार रात शव पहुंचने की खबरों के बाद उनके मुंबई स्थित आवास पर परिजनों और प्रशंसकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

बॉलिवुड की ‘चांदनी’ का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया. वे एक शादी में शरीक होने गई थीं. अंतिम वीडियो में वे काफी खुश नजर आ रही थीं और डांस भी कर रही थीं. अचानक देर रात उनकी मौत की खबर ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि देशभर के करोड़ों लोगों को चौंका दिया. बोनी कपूर की पहली पत्नी के बेटे अर्जुन कपूर अपने चाचा अनिल कपूर के आवास पर पहुंचे हैं. वे अपने पिता के घर पहुंचेंगे या नहीं इसे लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि श्रीदेवी उनकी सौतेली मां थीं और वे उनसे बिल्कुल बातचीत नहीं करते थे. हालांकि वे अपने चाचा के घर पहुंच चुके हैं. 

बताया जा रहा है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा. यह प्राइवेट जेट मुंबई से रवाना हो चुका है. वाणिज्यदूतावास के सूत्रों के मुताबिक, फरेंसिक और लैब रिपोर्ट्स का अभी इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद स्वदेश वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. हाई प्रोफाइल केस होने की वजह से दुबई पुलिस इस मामले की प्रोटोकॉल के तहत प्रक्रियाएं पूरी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अगर दुबई में हॉस्पीटल से बाहर किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी करने में 24 घंटे का वक्त लग जाता है.

सौतेली मां श्रीदेवी से कभी ठीक नहीं रहे रिश्ते, मौत के वक्त यहां थे अर्जुन कपूर

श्रीदेवी को याद कर बोलीं जूही चावला- दोनों ने अपनी बेटियों का नाम जाह्नवी रखा था

Tags

Advertisement