बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड में ‘परदेस’ से एंट्री करने वाली महिमा चौधरी का आज यानी 13 सिंतबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं लोग उन को उन की खूबसूरती और उन की नजाकत के लिए जानते है अपनी एक्टिंग के लिए रातों रात सभी के दिलों पर छा गई थी उस समय उन को बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा कहा जाता था और उन को फिल्म ‘परदेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड भी मिला था.
महिमा की प्यारी स्माइल को लोग दीवाने थे. उन की एक्टिंग में नजाकत थी. उन का जन्म दार्जलिंग में हुआ था.
महिमा अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों पर छा गई थी पर बाद में किसी भी फिल्म में वो अपना जादू बिखेर नहीं पाई फिर वो इंडस्ट्री से बाहर हो गई. 2 साल से वो बॉलीवुड से दूर है आखिरी बार वो 2016 में फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थी. महिमा का असली नाम रितु चौधरी है .बॉलीवुड में आने बाद उन्होनें अपना नाम बदल कर महिमा रख लिया था. महिमा का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा था. उन का टेनिस प्लेयर लिएंडर के साथ नाम जूड़ा था उन का अफेयर 6 साल तक चल सका बाद में दोनों अलग हो गए. अलग होने के बाद महिमा ने बताया कि टेनिस प्लेयर लिएंडर अच्छे प्लेयर है पर वो दिल से अच्छे इंसान नहीं हैं. लिएंडर ने मुझे धोखा दिया हैं. महिमा ने फिल्म ‘परदेस’ से पहले आमिर खान के साथ विज्ञापन में काम किया था.
महिमा ने जल्द ही आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली क्योंकि महिमा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी, जिस वजह से उन को जल्दी शादी करनी पड़ी पर ये शादी में ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 2013 में दोनों अलग हो गए.
महिमा ने बताया कि सिंगल मदर होने की वजह से उन को पैसे कमाने के लिए रियलिटी शोज और इवेंट्स में जाना पड़ता था इस वजह से वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गई. महिमा यानी ‘परदेस’ की गंगा ने कई सुपरहिट फिल्मों में ‘दाग द फायर’, ‘धड़कन’ में काम किया हैं.
अजय देवगन से लेकर रजनीकांत का ये है असली नाम, इन सितारों ने भी बदले हैं नाम
बॉलीवुड की 10 हीरोइन जिनका शादी के बाद डूब गया करियर
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…