Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy BirthDay mahima Chaudhary: परदेस के सुपरहिट के बाद महिमा चौधरी का ढल गया करियर

Happy BirthDay mahima Chaudhary: परदेस के सुपरहिट के बाद महिमा चौधरी का ढल गया करियर

Happy BirthDay mahima Chaudhary: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा महिमा चौधरी का आज यानी 13 सिंतबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी पहली फिल्म से ही रातों रात फैमस हो गई थी. उन की एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने थे. वो अपनी रियल ब्यूटी के लिए जानी जाती थी.

Advertisement
mahima chaudhry
  • September 13, 2018 6:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड में ‘परदेस’ से एंट्री करने वाली महिमा चौधरी का आज यानी 13 सिंतबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं लोग उन को उन की खूबसूरती और उन की नजाकत के लिए जानते है अपनी एक्टिंग के लिए रातों रात सभी के दिलों पर छा गई थी उस समय उन को बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा कहा जाता था और उन को फिल्म ‘परदेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड भी मिला था.
महिमा की प्यारी स्माइल को लोग दीवाने थे. उन की एक्टिंग में नजाकत थी. उन का जन्म दार्जलिंग में हुआ था.

महिमा अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों पर छा गई थी पर बाद में किसी भी फिल्म में वो अपना जादू बिखेर नहीं पाई फिर वो इंडस्ट्री से बाहर हो गई. 2 साल से वो बॉलीवुड से दूर है आखिरी बार वो 2016 में फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थी. महिमा का असली नाम रितु चौधरी है .बॉलीवुड में आने बाद उन्होनें अपना नाम बदल कर महिमा रख लिया था. महिमा का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा था. उन का टेनिस प्लेयर लिएंडर के साथ नाम जूड़ा था उन का अफेयर 6 साल तक चल सका बाद में दोनों अलग हो गए. अलग होने के बाद महिमा ने बताया कि टेनिस प्लेयर लिएंडर अच्छे प्लेयर है पर वो दिल से अच्छे इंसान नहीं हैं. लिएंडर ने मुझे धोखा दिया हैं. महिमा ने फिल्म ‘परदेस’ से पहले आमिर खान के साथ विज्ञापन में काम किया था.

महिमा ने जल्द ही आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली क्योंकि महिमा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी, जिस वजह से उन को जल्दी शादी करनी पड़ी पर ये शादी में ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 2013 में दोनों अलग हो गए.

महिमा ने बताया कि सिंगल मदर होने की वजह से उन को पैसे कमाने के लिए रियलिटी शोज और इवेंट्स में जाना पड़ता था इस वजह से वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गई. महिमा यानी ‘परदेस’ की गंगा ने कई सुपरहिट फिल्मों में ‘दाग द फायर’, ‘धड़कन’ में काम किया हैं.

https://www.instagram.com/p/BneoWMThT08/?hl=en&taken-by=mahima.chaudhary

https://www.instagram.com/p/Bg4ECmaBCDg/?hl=en&taken-by=mahima.chaudhary

https://www.instagram.com/p/Bgy1_IEBwPl/?hl=en&taken-by=mahima.chaudhary

अजय देवगन से लेकर रजनीकांत का ये है असली नाम, इन सितारों ने भी बदले हैं नाम

बॉलीवुड की 10 हीरोइन जिनका शादी के बाद डूब गया करियर

https://www.youtube.com/watch?v=oaTXqsj0IF8

Tags

Advertisement