Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepveer Wedding: इटली में शादी करने के बाद मुंबई पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

Deepveer Wedding: इटली में शादी करने के बाद मुंबई पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

इटली में शादी करने के बाद रणवीर-दीपिका पादुकोण इटली से मुंबई पहुंच चुके है. दोनों कपली की मुंबई एयरपोर्ट की फोटो सामने आई है. इन फोटो में दोनो कपल बेहद ही शानदार लग रहे हैं. इस खुशी के अवसर पर रणवीर सिंह के मुंबई बगले को लाइटों से सजाया गया है.रणवीर-दीपिका के वेलकम के लिए उनके बगले को सजाया गया है.

Advertisement
  • November 18, 2018 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई:शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह इटली से आज मुंबई एयरपोर्ट पुहंच चुके हैं. इस मौके पर दोनों कपल की पहली फोटो सामने आई है. फोटो में दोनों कपल बहुत ही सुंदर दिख रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने एक -दुसरे  से मैच करते हुए कपड़े पहन रखे हैं.मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद उनके फैन्स ने इस कपल के साथ  फोटो भी क्लिक करवाई है. इस खुशी के अवसर पर रणवीर सिंह के  वेलकम के लिए मुंबई बगले को लाइटों से सजाया गया है.

इटली में अपनी शादी के रश्में को पूरा करने के बाद दोनों जोड़े की एक फोटो सामने आई. इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट  आने  पुहंचने से पहले  दोनों कपल की एक  फोटो भी सामने आई थी जिसमें वह  इटली के मिलन एयरपोर्ट पर चेकिंग कराते हुए नजर आ  रहे थे. इस फोटो में दोनों कपल बहुत ही सिम्पल नजर आ रहे हैं.

14-15 नवंबर को रणवीर-दीपिका की शादी कोंकणी और सिंधी रिवाज में हुई है. इस मौके पर इटली में दोनों कपल की शादी का आयोजन किया था .इस दौरान उनकी शादी की फोटो पल भर में सोशल मीडिया पर  वायरल होने लगी और सभी की जुबान पर सिर्फ दीपिका-रणवीर की शादी के चर्चे रहे.दोनों कपल के रिसेप्शन की तैयारी भी जोरों से चली रही है. 21 नवंबर को दोनों कपल का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु में होगा इसके बाद दो दिन का रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किया जाएगा.

रणवीर-दीपिका की शादी के बाद उनके फैन्स उनका इटली से आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे  रहे थे. दोनों कपल की शादी  के बाद सोशल मीडिया पर भी इनकी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है. दीपिका-पादुकोण ने अपने शादी के रिसेप्शन का निमंत्रण अपने पिछले बायफ्रेंड रणबीर कपूर को भी भेजा था. 

https://www.instagram.com/p/BqTqiveDpb_/

https://www.instagram.com/p/BqTtcOTlS0l/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=6eopzpickfpm&fbclid=IwAR13h-bXE4N9itNfGsllnkHguolNR04ZHOenbGgraenKF7u-3JsNAd6CGv4

Tags

Advertisement