Advertisement

Deepika Wore 60 Thousand Heels : दीपिका ने दिखाया ब्लैक ड्रेस में जलवा, 60 हज़ार की हील्स में दिखीं मस्तानी

Deepika Wore 60 Thousand Heels   नई दिल्ली, Deepika Wore 60 Thousand Heels बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अगली फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में लगी हुई है. इस फिल्म से ज़्यादा चर्चा तो उनके प्रमोशन वीडियो की होने लगी है. जहां उनका प्रमोशन लुक अब सुर्खियां ले रहा है. नज़र नहीं हटा पाएंगे […]

Advertisement
Deepika Wore 60 Thousand Heels : दीपिका ने दिखाया ब्लैक ड्रेस में जलवा, 60 हज़ार की हील्स में दिखीं मस्तानी
  • January 29, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deepika Wore 60 Thousand Heels

 

नई दिल्ली, Deepika Wore 60 Thousand Heels बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अगली फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में लगी हुई है. इस फिल्म से ज़्यादा चर्चा तो उनके प्रमोशन वीडियो की होने लगी है. जहां उनका प्रमोशन लुक अब सुर्खियां ले रहा है.

नज़र नहीं हटा पाएंगे

इन् दिनों दीपिका अपनी अगली फिल्म गहराइयाँ के प्रमोशन्स के लिए काफी व्यस्त चल रहीं हैं. उनका एक लुक इसी दौरान काफी पसंद किया जा रहा है. जहां वह बहुत ही अलग और हटकर आउटफिट में नज़र आ रहीं हैं. उनके इस हॉट लुक से वह अब फैंस की धड़कने बढ़ा रही है.

बालक कलर के बॉडी कॉन में दिखीं डीपी

पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की प्रमोशन के दौरान दीपिका को ब्लैक कलर के मिनी बॉडीकॉन में देखा गया. यह ड्रेस फॉक्सलेदर की बानी हुई है जिसमें उनका टोन्ड फिगर निखर कर सामने आ रहा था.

हील्स रही सबसे ख़ास

दीपिका की ये ड्रेस तो ख़ास थी ही साथ ही जिस चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा वो उनकी हील्स रही. माग्दा ब्यूट्रीम की पॉइंटेड टो म्यूल पम्प्स यानि की हील्स अभिनेत्री के इस लुक को चारचांद लगा रही थी. दीपिका ने इस लुक को स्मोकी ऑय मेकअप से कॉम्पलिमेंट किया.

ओटीटी प्लेटफार्म पर एक्ट्रेस ने ली एंट्री

फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी. जहां दीपिका की ये पहली फिल्म है जो किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पंड्या और धैर्य करवा नज़र आने वाले हैं.

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement