Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika-Ranveer wedding reception Photo: दीपिका पादुकोण- रणवीर के रिसेप्शन में शादी से पहले एक साथ नजर आए ये बॉलीवुड कपल

Deepika-Ranveer wedding reception Photo: दीपिका पादुकोण- रणवीर के रिसेप्शन में शादी से पहले एक साथ नजर आए ये बॉलीवुड कपल

Deepika-Ranveer wedding reception Photo: मुंबई के हयात होटल में हुई दीपवीर के रिसेप्शन में सभी सेलिब्रेटी शामिल हुए. बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर किंग खान शाहरुख खान भी रिसेप्शन पार्टी में नजर आएं. इस मौके पर शादी से पहले कई कपल एक साथ नजर आए. इसमें अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा , टाइगर शेफ -दिशा पटानी, फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर जैसे कपल ने शिरकत की.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Lovestory
  • December 2, 2018 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हिन्दी सिनेमा की दो हॉट एंड वोल्ड सेक्सी एक्ट्रेस की शादी हो चुकी है. कल शाम एक तरफ प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की क्रिश्यन रीति  रिवाजों में शादी हुई थी वही शादी के बंधन में बंध चुके दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह का रिसेप्शन हुआ. मुंबई के हयात होटल में हुई दीपवीर के रिसेप्शन में सभी सेलिब्रेटी शामिल हुए. बॉलीवुड के बिग बी से लेकर किंग खान शाहरुख खान भी रिसेप्शन पार्टी में नजर आए. आइये जानते हैं की कौन-कौन सेलिब्रेटी शादी से पहले  दीपवीर के रिसेप्शन में आए.

https://www.instagram.com/p/Bq2wsBwnoAB/

मलाइका और अर्जून कपूर  इन दिनों एक दुसरे को डेट कर रहें हैं.  मलाइका नीले रंग की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही थी वही  अर्जुन ने ब्लैक कैप लगा  पार्टी में चार चांद लगा रहे थेे. ये कपल  बेहद ही खूबसरत लग रहा था. 

 

https://www.instagram.com/p/Bq2j8jyHDy3/

टाइगर शेफ-दिशा पटानी की जोड़ी दीपवीर के रिसेप्शन में  कमाल लग रही थी. इस  कपल ने मेचिंग कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. पार्टी में टाइगर शेफ-दिशा पटानी को संभालते हुए नजर आए. 

https://www.instagram.com/p/Bq2v_0knVBb/

बॉलीवुड के फरहान अख्तर भी शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ एक साथ नजर आए.दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. फरहान ने  शिबानी का हाथ पकड़ा हुआ था. शिबानी हरे रंग की ड्रेस में बेहद सेक्सी लग रही थीं. 

https://www.instagram.com/p/Bq2189WnXP3/

अरबाज खान भी अपनी गलफ्रेंड जॉर्जिया अरबाज के साथ नजर आए. ये कपल गोल्डन अवतार में नजर आ रहे थे. अपनी मीठी सी मुस्कान से कपल पार्टी की रौनक बड़ा रहे थे. 

https://www.instagram.com/p/Bq2ynt1nowx/

दीपवीर  के रिसेप्शन में एक्टर  धवन  भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल  के साथ नजर आए. इस दौरान वरुण की जोड़ी कमाल लग रही थी. ज्यादातर ये कपल एक साथ  कई पार्टियों में भी नजर का चुके हैं. 

Tags

Advertisement