Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Bengaluru Live Updates:रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की रिस्पेशन फोटो आई सामने, इंडियन लुक में छाई दीपवीर की जोड़ी

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Bengaluru Live Updates:रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की रिस्पेशन फोटो आई सामने, इंडियन लुक में छाई दीपवीर की जोड़ी

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Bengaluru Live Updates: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज बैंगलुरू में अपनी शादी का पहला रिसेप्शन शुरु हो चुका है. दीपवीर की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है. पार्टी में दीपिका पादुकोण के घरवाले, करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए हैं. बैंगलुरु के द लीला पैसेल होटल में ये पार्टी हो रही है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception Bengaluru
  • November 21, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद बैंगलुरु में शादी का रिसेप्शन शुरु हो गया है. दीपवीर की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है. बता दें दोनों इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को प्राइवेट तरीके से कोंकणी और सिंधी रिवाजो से शादी की. 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर अपने फैन्स को खूबसूरत तोहफा दिया है.

अब दोनों बेंगलुरु के द लीला पैसेल होटल में दीपिका पादुकोण के परिवार, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. मुंबई आने से पहले दीपिका पादुकोण अपने मम्मी पापा प्रकाश पादुकोण और उज्जाला पादुकोण के साथ रहती थी.

प्रकाश पादुकोण फेमस बैडमिंटन प्लेयर है, जाहिर है इस शादी में उनके भी दोस्त शामिल होंगे. बीती शाम दीपवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करना शुरु की. शादी की फोटो पोस्ट होते ही दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के फैन्स के साथ साथ बॉलीवुड सितारे भी खुशी से झूम उठे. कईयों ने तो अपनी खुद की शादी करने की भी इच्छा जता दी है.

शादी के बाद रणवीर सिंह के लिए अपने ससुराल की खातिरदारी का मजा लेने का यह पहला मौका होगा. दोनों जोड़ा अपने पहले रिसेप्शन पार्टी में सब्यसाची मुखर्जी के खूबसूरत परिधानों में नजर आएंगे. द लीला पैसेल होटल में इनके रिसेप्शन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. मां उज्जाला पादुकोण खुद से खाने की चीजों का ध्यान रख रही है और 2-3 बार टेस्ट कर चुकी है जो साउथ इंडियन स्टाइल का होगा. दोनों पार्टी से पहले मीडिया और अपने फैन्स से रुबरु होंगे.

Tags

Advertisement