नई दिल्ली : रविवार को फीफा वर्ल्ड कप का कमाल का फ़ाइनल देखने को मिला. जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर पूरे 36 साल बाद जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. अर्जेंटीना और मेस्सी के गोल को लेकर दर्शकों में तो उत्साह देखने को मिल ही रहा है बॉलीवुड में भी ख़ुशी की लहर है. इस बीच सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उस समय का है जब अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ अपना फाइनल गोल मारा था. इस वीडियो को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा,’Historic Moment”. इस वीडियो में दोनों स्टार्स का रिएक्शन कमाल का नज़र आ रहा है.
बता दें, दीपिका पादुकोण ने ही फीफा फ़ाइनल की ट्रॉफी का इनॉगरेशन किया था. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय हैं. रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका का यह वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मेरी ट्रॉफी। जिसपर फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. बता दें, क़तर में इस साल फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया है. इस दौरान फीफा में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. जहां इस साल फीफा वर्ल्डकप में नोरा फतेही ने क्लोजिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉरमेंस भी दिया है.
दुनिया का लोकप्रिय खेल फीफा वर्ल्ड कप का समापन हो चुका है। इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना औऱ फ्रांस के बीच खेला गया। इस महामुकाबले के पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया और फ्रांस के हाथ निराशा लगी। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने गत चैंपियन फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा कर 36 साल बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि पहली बार एशियाई देश कतर की मेजबानी में खेला गया ये मुकाबला फीफा इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा। इसी के साथ दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की विश्व कप जीतने की अधूरी ख्वाहिश भी पूरी हो गई, जिससे वो साल 2014 में चूक गए थे.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के क्राउन प्रिंस और अमीर शेख से मुलाकात करेंगे. उनके…
राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किले बढ़ गई…
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…