मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जिन्होंने एक समय डिप्रेशन का सामना किया था, जिसे लेकर हाल ही में एक कॉमेडी शो पर विवाद खड़ा हो गया है। कॉमेडियन बंटी बनर्जी ने दीपिका के डिप्रेशन और हाल ही में मां बनने को लेकर टिप्पणी की, जिसे सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग उनकी कॉमेडी पर सवाल उठा रहे है.
यह घटना समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान हुई। बंटी बनर्जी ने अपनी परफॉर्मेंस में कहा, दीपिका हाल ही में मां बनी हैं। अब उन्हें असली डिप्रेशन का मतलब समझ में आएगा। इसके बाद उन्होंने कहा, मैं ब्रेकअप वाले डिप्रेशन का मजाक नहीं उड़ा रही, लेकिन असली डिप्रेशन तब होता है जब रात के 3 बजे आपका बच्चा उठकर खाना मांगता है या खेलना चाहता है।
बंटी की इन कमैंट्स पर शो के जज जोर से हंस पड़े, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दर्शकों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने इसे डिप्रेशन जैसे गंभीर विषय का मजाक बनाने की कोशिश करार दिया। एक यूजर ने लिखा, डिप्रेशन मजाक की बात नहीं है। हम नहीं जानते कि दीपिका ने उस समय क्या झेला होगा। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, जो लोग इस फ्रेम में हैं, उन सभी को शर्म आनी चाहिए। डिप्रेशन की कोई कैटेगरी नहीं होती, और इसे लेकर मजाक करना सही नहीं है।
फैन्स का मानना है कि डिप्रेशन एक गंभीर समस्या है, जिसे लेकर इस तरह के मजाक करना सही नहीं हैं। इसके बाद बंटी बनर्जी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही लोग शो के जजों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?
नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया…
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसके कुछ नेताओं को बुधवार (18 दिसंबर) को सोशल…
राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दो…
अब 2025 में उनके बेटे यशवर्धन आहुजा सिल्वर स्क्रीन पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा…
बांग्लादेश की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वहां के प्रोफेसर तक भारत को धमकी…
उत्तर प्रदेश से सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…