Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को मैरिज मैटेरियल बताया तो पापा प्रकाश पादुकोण ने कह दी बड़ी बात

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को मैरिज मैटेरियल बताया तो पापा प्रकाश पादुकोण ने कह दी बड़ी बात

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार और मुलाकात के किस्से हमेशा चर्चा का विषय रहें हैं. दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके रणवीर सिंह ने हाल ही में दीपिका को मैरिज मटीरियल कहा और उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की है. इस खबर को सुन दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने भी अपनी बात कहीं है. पापा की बात सुन दीपिका रणवीर के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाती हैं यी नहीं ये तो दोनों लव बर्डस ही बताएंगे. फिलहाल दोनों अपनी फिल्म 25 जनवरी को पद्मावत की रिलीज का इंतजार कर रहें है.

Advertisement
प्रकाश पादुकोण, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
  • January 17, 2018 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बी-टाउन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार और मुलाकात के किस्से हमेशा चर्चा का विषय रहें हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने रणवीर के साथ अपने रिश्ते पर कहा था, जब हम एक-दूसरे के साथ होते हैं, तो हमें किसी और की जरुरत नहीं होती. तो रणवीर सिंह ने भी एक वीडियो के जरिए एक चैट शो के दौरान दीपिका पादुकोण के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि इस बॉलीवुड कपल ने ऑफिशियली कभी अपने रिलेशन को कबूल नहीं किया है.

दीपिका के बर्थडे पर उड़ी दोनों की सगाई भी झूठी निकली. हाल ही में दोनों फिर से इसलिए चर्चा में है क्योकिं रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव दीपिका को मैरिज मटीरियल कहा है. इस खबर कों सुन जब दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण से बात की गई तो मिड डे के साथ हुई बातचीत में उन्होनें कहा, ‘दीपिका – रणवीर दोनों ही समझदार हैं और जानते हैं वो क्या कर रहें है. एक पिता होने के नाते मैनें दीपिका को उनके खुद के फैंसले लेने की आजादी दी हुई हैं.

रणवीर के साथ भी उनके होने ना होने का फैसला भी खुद का है. वो जो करना चाहती है कर सकती हैं. कई फिल्मों में साथ काम कर चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है. अपनी फिल्म पद्मावती के विवादों में फंसने की वजह से साल 2017 इस जोड़ी के लिए कोई खास नहीं रहा. शायद इसीलिए दीपिका और रणवीर 2018 को खास बनाना चाहते हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका-रणवीर की विवादित फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्म की रिलीज को लेकर खासे उत्साहित है.

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत का तमिल पोस्टर रिलीज, 25 जनवरी को तीन भाषाओं में होगी रिलीज

Gully Boy: जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में आलिया और रणवीर सिंह का पहला लुक

https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0&t=26s

Tags

Advertisement