Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Worlds Most Beautiful Bride: ट्विटर पर फैंस ने दीपिका पादुकोण को बताया वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत दुल्हन

Deepika Padukone Worlds Most Beautiful Bride: ट्विटर पर फैंस ने दीपिका पादुकोण को बताया वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत दुल्हन

Deepika Padukone Worlds Most Beautiful Bride: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को इटली में सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर सिंह की फोटो वायरल हो रही है. वहीं अब ट्विटर #WorldsMostBeautifulBride हैशटैग चल रहा है. दीपिका और रणवीर के फैंस ने ट्विटर पर ये हैशटैग बनाया है जो कि काफी ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग पर दीपिका की शादी की सूंदर फोटो हैं.

Advertisement
Deepika Padukone become Worlds Most Beautiful Bride by fans look at Top Twitter Trend #WorldsMostBeautifulBride
  • November 30, 2018 1:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Worlds Most Beautiful Bride: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को इंटली में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बॉलीवुड हॉट कपल ने दो बार शादी की है पहले दिन कोंकणी शादी समारोह उसके बाद सिंधी रीतिरिवाज के अनुसार शादी हुई है. वहीं अब ट्विटर #WorldsMostBeautifulBride हैशटैग चल रहा है. इस हैशटैग में दीपिका की शादी की फोटो हैं. ट्विटर पर दीपिका के फैंस ने उनके के लिए ये हैशटैग बनाया है जो कि काफी ट्रेंड कर रहा है.

दीपिका ने शादी में सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लंहगा पहना हुआ था. लाल रंग के लंहगे में दीपिका पादुकोण बहुत ही सूंदर लग रही थी. सोशल मीडिया पर दो हफ्तों से दीपिका और रणवीर की शादी और रिसेप्शन की फोटो वायरल हो रही है. अब उनके फैंस उनको दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में घोषित कर रहे हैं.

बता दें कि 1 दिसंबर को मुंबई में दीपिका और रणवीर रिसेप्शन पार्टी देंगे. इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल होंगे. बता दें कि शादी के बाद से दीपिका पादुकोण और रणवीर दो रिसेप्शन पार्टी दे चुके हैं.आखिरी पार्टी बॉलीवुड सितारों के नाम होगीं. 1 दिसंबर को सबकी नजर दीपिका के लुक पर ही है. 1 दिसंबर की पार्टी के दौरान दीपिक पादुकोण कौन सी ड्रेस में होगी

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Wedding Reception Videos: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुंबई रिसेप्शन की बेस्ट 10 वीडियो

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की वेडिंग में मोबाइल पर रोक

Tags

Advertisement