पद्मावत विवाद ने फिल्म स्टार और फिल्ममेकर्स को काफी परेशान किया है. बढ़ते विवाद के कारण फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से बढा़कर 25 जनवरी कर दी गई थी. करणी सेना की जान से मार देने की धमकी और इतने हंगामे क बाद दीपिका ने कहा की वह अब कभी कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी.
मुंबई. पद्मावत फिल्म विवाद और करणी सेना के विरोध पदर्शन ने फिल्म मेकर्स और फिल्म के सभी स्टार को काफी परेशान किया है. खासकर फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण. करणी सेना ने तो दीपिका को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी. विवाद बढ़ने के बाद के फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से बढा़कर 25 जनवरी कर दी गई थी. इतने हंगामे क बाद दीपिका ने कहा की वह अब कभी कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी.
एक इटंरव्यू के दौरान दीपिका से पुछा गया की क्या वह इस तरह का किरदार आगे भी करेंगी ? दीपिका ने कहा इतना सब होने के बाद तो में कभी नही.
बता दें कि जिस फिल्म को करणी सेना भारत में रिलीज होने नही देना चाहती थी. वह फिल्म विदेशो में काफी पसंद की जा रही है. फिल्म पद्मावत को अमेरिका और कनाडा में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिका में पद्मावत को काफी पसंद किया जा रहा है. विदेशों में ही नही बल्कि अपने देश में भी फिल्म पद्मावत को काफी पसंद किया जा रहा है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. वहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म देखने के बाद फिल्म पद्मावत की काफी तारीफ की है. साथ ही फिल्म में दीपिका, शाहिद और रणवीर के काम को काफी सराहा. संजय लीला भंसाली के निर्देशन को काफी पसंद किया है. दीपिका एक्स व्बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के माता पिता ने दीपिका को फिल्म की सक्सेस के बाद गुलदस्ता भेजा साथ ही एक नोट भी लिखा कि हमें तुम पर बहुत गर्व है. हमारा प्यार तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा.
ये भी पढ़े
पद्मावत पर शाहिद कपूर का ये रीट्वीट, कहीं बिगाड़ ना दे रणवीर सिंह से उनका रिश्ता