नई दिल्ली: पिछले काफी समय से दीपिका पादुकोण उस तरह की फिल्मों में दिखाई नहीं दी हैं जिससे इंडस्ट्री में उनका ये मुकाम बना है. भले ही वह ऑस्कर्स तो कभी मेट गाला जैसे इंटरनेशनल इवेंट से सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब साबित हो गई हों लेकिन उनके फैंस को अभी भी दीपिका की दमदार फिल्म का इंतज़ार है. लेकिन इस साल फैंस का ये इंतज़ार खत्म हो जाएगा क्योंकि दीपिका पादुकोण ऐसी दमदार फिल्में लेकर आ रही हैं जैसी उनके फैंस उनसे अपेक्षा करते हैं. आइए जानते हैं क्या है दीपिका के अगले प्रोजेक्ट्स.
ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म इंटर्न का बॉलीवुड वर्ज़न होगा जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण एक बार फिर जोड़ी बनाएंगे. बता दें, फिल्म पीकू में दोनों को पहले ही साथ देखा जा चुका है जिन्होंने एक्टिंग के दम पर फैंस के दिनों को जीत लिया था. एक बार फिर अमिताभ और दीपिका की जोड़ी बनने जा रही है.
दीपिका और साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की जोड़ी भी फैंस को सरप्राइज करते हुए नया प्रोजेक्ट लेकर आएगी. इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन कास्टिंग ने पहले ही फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
बाजीराव मस्तानी और राम-लीला जैसी फिल्मों में रंग जमा चुके रणवीर और दीपिका एक बार फिर साथ आने वाले हैं. इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार राम चरण और तृष्णा भी नज़र आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट की पहली झलक भी सामने आ चुकी है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इतना ही नहीं इस साल दीपिका पादुकोण का लेडी सिंघम अवतार भी देखने को मिलेगा। दरअसल सिंघम के तीसरे पार्ट में रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण को कास्ट किया है जिससे फैंस का एक्साइटमेंट सातवे आसमान पर है.
अपनी अगली फिल्म फाइटर के पहले लुक को लेकर ऋतिक रौशन इस समय सुर्खियों में है. इस फिल्म में भी दीपिका नज़र आने वाली है जहां फैंस को ऋतिक और दीपिका पहली बार एक साथ नज़र आएंगे.
प्रभास के साथ भी इस साल दीपिका की पैरिंग दिखाई देगी जहां ‘प्रोजेक्ट के’ से उनकी पहली झलक पहले ही जारी कर दी गई है. ये एक साई-फाई फिल्म होने वाली है जो हिंदी सिनेमा को बदल देने तक की ताकत रखती है.
पिछले साल थिएटर्स में तहलका मचा चुकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट में भी दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं. फैंस अब ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि ब्रह्मास्त्र यूनिवर्स में दीपिका की जोड़ी किसके साथ बनेगी.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…