77th BAFTA Awards: दीपिका ने बढ़ाया देश का सम्मान, केट ब्लैंचेट के साथ पेश करेंगी बाफ्टा अवॉर्ड्स

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले उन्हें ऑस्कर में आमंत्रित किया गया था और अब उन्हें 77वें अकादमी पुरस्कार की मेजबानी के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पुरस्कार समारोह में भाग लेंगी, जो 18 फरवरी 2024 को लंदन में […]

Advertisement
77th BAFTA Awards: दीपिका ने बढ़ाया देश का सम्मान, केट ब्लैंचेट के साथ पेश करेंगी बाफ्टा अवॉर्ड्स

Shiwani Mishra

  • February 13, 2024 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले उन्हें ऑस्कर में आमंत्रित किया गया था और अब उन्हें 77वें अकादमी पुरस्कार की मेजबानी के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पुरस्कार समारोह में भाग लेंगी, जो 18 फरवरी 2024 को लंदन में आयोजित किया जाने वाला है.

’77 वें बाफ्टा’ पुरस्कार में स्टेज शेयर करती नजर आएंगी दीपिका

Hindi News | Hindi Samachar | Latest News In Hindi | UiTV Hindi News

77th BAFTA Awards

बता दें कि दर्शक हर साल की तरह इस साल भी ‘बाफ्टा’ पुरस्कारों को लेकर बहुत उत्साहित हैं, और दर्शकों को उम्मीद है कि ‘बाफ्टा’ पुरस्कार समारोह के रेड कार्पेट पर उन्हें अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने में मदद मिलेगी. साथ ही बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट के साथ ’77 वें बाफ्टा’ पुरस्कार में स्टेज शेयर करती नजर आने वाली है. दरअसल अभिनेत्री को बतौर पुरस्कार प्रेजेंटेटर शामिल होने के लिए ‘बाफ्टा’ की तरफ से आमंत्रित किया गया है.

दरअसल ’77वें बाफ्टा’ पुरस्कार में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शामिल होने जा रही हैं. बता दें कि इस खबर के आने के बाद से ही दर्शकों में इस पुरस्कार के लाइव प्रसारण को देखने के लिए बहुत उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही गुरुवार को प्रसारित होने जा रहे इस खूबसूरत पुरस्कार समारोह की मेजबानी डेविड टेनेंट करने वाले हैं. हालांकि दर्शक बेसब्री से 18 फरवरी की रात का इंतजार कर रहे हैं, जब ये पुरस्कार लायंसगेट प्ले पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

Kisan Andolan: किसानों के साथ नहीं बरती जाएगी किसी भी तरह की ढिलाई; सख्त कार्रवाई के मिले आदेश

Advertisement