Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Vikrant Massey: मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे मिर्जापुर वाले विक्रांत मैसी

Deepika Padukone Vikrant Massey: मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे मिर्जापुर वाले विक्रांत मैसी

Deepika Padukone Vikrant Massey: मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे. विक्रांत मैसी इस फिल्म में नजर आएंगे. विक्रांत फिल्म में लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित का किरदार निभाएंगे.

Advertisement
मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी
  • December 19, 2018 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म के नाम के बारे में बता दिया है. पिंकविला की खबर के अनुसार दीपिका मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म छपाक में काम करेंगी. इसके साथ ही वह फिल्म की सह निर्माता भी रहेंगी. यह फिल्म फिल्म एसिड पी़डिता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को जनता के सामने लाएगी, इसके साथ ही इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी होंगे जिन्होंने हाल में वेब सीरीज मिर्जापुर से लोगों के दिल में जगह बनाई है. पहले इस फिल्म में दीपिका के साथ राजकुमार राव का नाम आ रहा था, लेकिन अब विक्रांत मैसी इस फिल्म में नजर आएंगे. विक्रांत फिल्म में लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित का किरदार निभाएंगे.

मेघना गुलजार ने इस बारे में कहा, ” फिल्म के कास्ट धीरे-धीरे एक साथ आ रहा है. विक्रांत को लेकर में राजी मैं राजी में भी काम करना चाहती थी जब मैंने उसे ए डेथ इन द गुंज में देखे. इस फिल्म में विक्रांत एक उत्तरी भारतीय लड़के का किरदार निभाएगा, वह एसिड हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू करता है. विक्रांत इस फिल्म का हिस्सा होंगे इस बात से मैं और दीपिका दोनों ही बेहद खुश हैं.

वहीं फिल्म के बारे में बताते हुए मेघना गुलजार ने कहा यह फिल्म मुंबई और दिल्ली में शूट होगी और इस पर काम चल रहा है. जब मैंने इस फिल्म को लेकर रिसर्च किया था तो मेरे दिमाग में लक्ष्मी के किरदार के लिए दीपिका ही आई थी. वहीं दीपिका ने इस फिल्म की पूरी कहानी सुनने के बाद फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं इसके साथ ही वह फिल्म सह निर्माता भी हैं. बता दें कि दीपिका की शादी के बाद यह पहली फिल्म होगी उनकी पिछली फिल्म पदमावत ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. इसके साथ ही विक्रांत मैसी ने वेब सीरीज मिर्जापुर में बबलू पंडित के किरदार से अलग ही पहचान बनाई है. 

Deepika Padukone Ranveer Singh Lovestory: दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, रणवीर सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड के होते हुए भी किया था उनसे फ्लर्ट

Deepika Padukone Revelation on Ranbir Kapoor: दीपिका पादुकोण का खुलासा, इस वजह से मुंबई रिसेप्शन में नहीं पहुंचे थे रणबीर कपूर

https://www.instagram.com/p/BolPTdAhGxf/

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1068894073359077382

https://www.instagram.com/p/BpWMmXaBUbp/

https://www.instagram.com/p/BpTpxnEBYzD/

Tags

Advertisement