बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल कई कारणों से सुर्खियों में बनी हुईं रहती है फिर चाहे वो उनकी फिल्मों का कमाल हो या रणवीर सिंह से उनकी ग्रैंड शादी. दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म में बतौर रानी पद्मावती दीपिका पादुकोण के अभिनय के लोग कायल हो गए थे. शादी के बाद दीपिका पादुकोण एक बार फिर तैयार हो चुकी हैं अपनी अगली फिल्म में दमदार अभिनय के लिए. दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की अगली फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का दमदार किरदार निभाती नजर आएंगीं.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी की पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भुमिका में होंगी. फिल्म की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल पर हुए एसिड अटैक के बाद उनकी जिंदगी और जिंदादिली की कहानी होगी. दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक की निर्माता भी हैं. उसी फिल्म से दीपिका फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख रहीं हैं.
फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार का कहना है कि वो बहुत खुश है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का किदार निभा रहीं हैं. मेघना गुलजार का कहना है कि दीपिका ने स्क्रीन पर बहुत ही उम्दा- उम्दा किरदार निभाएं हैं और लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार भी वो बड़े पर्दे पर बखूबी जीवंत करेंगी ऐसा विश्वास है. इससे पहले मेघना गुलजार ने हाल ही में बेहतरीन फिल्म राजी बनाई है. आलिया भट्ट स्टारर राजी एक लो बजट फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…