Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Upcoming Film Chhapaak: फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण निभाएंगी एसिट अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार, फिल्म से निर्माण क्षेत्र में भी आजमा रहीं हैं हाथ

Deepika Padukone Upcoming Film Chhapaak: फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण निभाएंगी एसिट अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार, फिल्म से निर्माण क्षेत्र में भी आजमा रहीं हैं हाथ

Deepika Padukone Upcoming Film Chhapaak: फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण निभाएंगी एसिट अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार. इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण निर्माण के क्षेत्र में भी आजमाने जा रहीं हैं. मेघना गुजार निर्देशित फिल्म छपाक लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है.

Advertisement
LAXMI-DEEPIKA PHOTO
  • February 6, 2019 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल कई कारणों से सुर्खियों में बनी हुईं रहती है फिर चाहे वो उनकी फिल्मों का कमाल हो या रणवीर सिंह से उनकी ग्रैंड शादी. दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म में बतौर रानी पद्मावती दीपिका पादुकोण के अभिनय के लोग कायल हो गए थे. शादी के बाद दीपिका पादुकोण एक बार फिर तैयार हो चुकी हैं अपनी अगली फिल्म में दमदार अभिनय के लिए. दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की अगली फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का दमदार किरदार निभाती नजर आएंगीं.

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी की पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भुमिका में होंगी. फिल्म की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल पर हुए एसिड अटैक के बाद उनकी जिंदगी और जिंदादिली की कहानी होगी. दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक की निर्माता भी हैं. उसी फिल्म से दीपिका फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख रहीं हैं.

फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार का कहना है कि वो बहुत खुश है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का किदार निभा रहीं हैं. मेघना गुलजार का कहना है कि दीपिका ने स्क्रीन पर बहुत ही उम्दा- उम्दा किरदार निभाएं हैं और लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार भी वो बड़े पर्दे पर बखूबी जीवंत करेंगी ऐसा विश्वास है. इससे पहले मेघना गुलजार ने हाल ही में बेहतरीन फिल्म राजी बनाई है. आलिया भट्ट स्टारर राजी एक लो बजट फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी.

Deepika Padukone Romantic Video: रणवीर सिंह – दीपिका पादुकोण मीडिया के सामने करने लगे किस, रोमांटिक वीडियो हो रहा वायरल

Ranveer Singh Deepika Padukone Romantic Video: पहले साफ की जींस फिर दी किस, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रोमांटिक वीडियो फैन्स के बीच हिट

https://www.instagram.com/p/BrwN3qyAR-t/

https://www.instagram.com/p/BolPTdAhGxf/

Tags

Advertisement