Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रानी पद्मावती दीपिका पादुकोण बनीं ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर, एड शूट में दिखा दंबग स्टाइल

रानी पद्मावती दीपिका पादुकोण बनीं ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर, एड शूट में दिखा दंबग स्टाइल

दीपिका पादुकोण पहली बार ट्रैफिक पुलिस के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में दीपिका ने मुंबई फिल्म सिटी में एक एड की शूटिंग की है जिसमें वो ट्रैफिक पुलिस के किरदार में नजर आ रही हैं. दीपिका ने ये एड एक होटल बुकिंग वेबसाइट के लिए की है. दीपिका ब्लैक गॉगल्स लगाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्रेस में बोनट पर बैठी दीपिका का दंबग लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लंबे इंतजार के बाद 25 जनवरी को दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने वाली है.

Advertisement
  • January 16, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण के निभाए रानी पद्मावती के किरदार के बाद अब वो एक नए किरदार में दिखाई दे रहीं है. आखों में काला चश्मा चढ़ाए, हाथों में पुलिस का डंडा लिए और जीप के बोनट पर बैठी दीपिका पादुकोण ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अवतार में बिल्कुल दंबग लग रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दीपिका की तस्वीरें फैंस को काफी पंसद आ रही है. दीपिका का ये दंबग लुक उनके नए एड शूट का है जिसमें वो ट्रैफिक पुलिस बनी हैं.

खबरें हैं कि दीपिका ने ये एड शूट एक होटल बुकिंग वेबसाइट के लिए की है. ये पहली बार है जब दीपिका पादुकोण ट्रैफिक पुलिस के अवतार में दिखेंगी. मुंबई फिल्म सिटी में दीपिका ने इस एड फिल्म की शूटिंग की है.बता दें कि, काफी इंतजार के बाद इस महीने की 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज होने वाली है. लंबे विवाद में फंसने के बाद आखिरकार फिल्म पद्मावत में कुछ बदलावों के बाद इसे बिना किसी कट के साथ रिलीज करने की मंजूरी मिली है.

फिल्म का ऑफिशयल ट्रेलर और नए नाम के साथ पोस्टर भी रिलीज कर हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद दीपिका को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि, दीपिका-रणवीर और शाहिद की फिल्म पद्मावत सोनम कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ ही 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी. हालांकि फैंस के लिए अब ये तय कर पाना मुश्किल होगा कि इन फिल्मों में से किसे देखें. 26 जनवरी रिपब्लिक डे होने की वजह से दोनों फिल्मों को लाखों की संख्या में फैंस मिलने की उम्मीद है.

https://www.instagram.com/p/Bd9zPS8g_ec/?taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/Bd_2IWgHiOg/?taken-by=bollywooddaily.insta

सामने आया पद्ममावत का फर्स्ट लुक, हिंदी, तमिल और तेलूगु सहित तीन भाषाओं में 25 जनवरी को होगी रिलीज

मध्य प्रदेशः स्कूल में पद्मावत के गाने घूमर पर हो रहा था डांस, करणी सेना ने की तोड़फोड़

https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0

 

Tags

Advertisement