बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पिछले दिनों दीपिका पादुकोण अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म निर्देशक और मीटू के आरोप में फंसे लव रंजन के ऑफिस में देखा गया था. खबर थी कि दोनों एक साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हउए नजर आएंगे, जिसके बाद दीपिका के फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और इस बात को लेकर दीपिका को सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. जी हां, दीपिका के फैंस का कहना है कि वो एक #MeToo आरोपी के साथ कैसे काम कर सकती हैं, जिसके बाद से ही ट्विटर पर #NotMyDeepika काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि सुपर हिट फिल्म प्यार का पंचनामा के निर्देशक लव रंजन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए बताया था कि लव ने कहा था कि कपड़े उतारकर दिखाएं कि वह ब्रा और पैंटी में कैसी दिखेंगी. फिल्म के लिए ऑडिशन देने आई महिला ने लव रंजन पर काफी गभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे फिल्म प्यार का पंचनामा के ऑडिशन के दौरान लव रंजन की इस प्रकार की अश्लील बातें सुन कर वो बेहद असहज हो गई थी. इसके बाद वे ऑडिशन छोड़कर वहां से चली गईं.
इस पूरे मामले के बाद अब लव रंजन के साथ काम करने को लेकर दीपिका पादुकोण ने भी एक बयान जारी करते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि फैंस इस बात की चींता न करें. वे किसी भी #MeToo आरोपी के साथ काम नहीं करेंगी. दरअसर, एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि कि क्या वो किसी ऐसे शख्स की फिल्म में काम करेंगी जिस पर यौन शोषण का आरोप लगा है, जिस का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि नहीं वो ऐसे किसी आरोपी की फिल्म में काम नहीं कर सकती हैं.
बता दें कि शादी के बाद दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 रिलीज होगी. साथ ही छपाक के बाद दीपिका पति रणवीर सिंह की फिल्म 83 में भी नजर आएंगी. इसमें वे रणवीर सिंह की पत्नी यानी की कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…