Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Troll For Working with MeToo Accused Love Ranjan: क्या सोशल मीडिया पर घिरने के बाद दीपिका पादुकोण मीटू आरोपी लव रंजन के साथ नहीं करेंगी किसी भी फिल्म में काम !

Deepika Padukone Troll For Working with MeToo Accused Love Ranjan: क्या सोशल मीडिया पर घिरने के बाद दीपिका पादुकोण मीटू आरोपी लव रंजन के साथ नहीं करेंगी किसी भी फिल्म में काम !

Deepika Padukone Troll For Working with MeToo Accused Love Ranjan: कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के साथ फिल्म निर्देशक लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया था, जिसके बाद खबरें थी कि वो दोनों जल्द ही लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है. फैंस दीपिका को मीटू आरोपी लव रंजन के साथ काम करने से मना कर रहे हैं. साथ ही ट्विटर पर #NotMyDeepika जोरों से ट्रेंड कर रहा है, जिसके बाद दीपिको ने इशारों-इशारों में बात करते हुए कहा कि वो किसी भी #MeToo आरोपी के साथ काम नहीं करेंगी.

Advertisement
Deepika Padukone Troll For Working with MeToo Accused Love Ranjan
  • August 7, 2019 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पिछले दिनों दीपिका पादुकोण अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म निर्देशक और मीटू के आरोप में फंसे लव रंजन के ऑफिस में देखा गया था. खबर थी कि दोनों एक साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हउए नजर आएंगे, जिसके बाद दीपिका के फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और इस बात को लेकर दीपिका को सोशस मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. जी हां, दीपिका के फैंस का कहना है कि वो एक #MeToo आरोपी के साथ कैसे काम कर सकती हैं, जिसके बाद से ही ट्विटर पर #NotMyDeepika काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि सुपर हिट फिल्म प्यार का पंचनामा के निर्देशक लव रंजन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए बताया था कि लव ने कहा था कि कपड़े उतारकर दिखाएं कि वह ब्रा और पैंटी में कैसी दिखेंगी. फिल्म के लिए ऑडिशन देने आई महिला ने लव रंजन पर काफी गभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे फिल्म प्यार का पंचनामा के ऑडिशन के दौरान लव रंजन की इस प्रकार की अश्लील बातें सुन कर वो बेहद असहज हो गई थी. इसके बाद वे ऑडिशन छोड़कर वहां से चली गईं.

https://www.instagram.com/p/B0upgJeg6RE/

इस पूरे मामले के बाद अब लव रंजन के साथ काम करने को लेकर दीपिका पादुकोण ने भी एक बयान जारी करते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि फैंस इस बात की चींता न करें. वे किसी भी #MeToo आरोपी के साथ काम नहीं करेंगी. दरअसर, एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि कि क्या वो किसी ऐसे शख्स की फिल्म में काम करेंगी जिस पर यौन शोषण का आरोप लगा है, जिस का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि नहीं वो ऐसे किसी आरोपी की फिल्म में काम नहीं कर सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/B0bGIJOgDAR/

https://www.instagram.com/p/B0bGGsvg4vC/

https://www.instagram.com/p/B0bGFVzg88x/

बता दें कि शादी के बाद दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म फिल्म छपाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 रिलीज होगी. साथ ही छपाक के बाद दीपिका पति रणवीर सिंह की फिल्म 83 में भी नजर आएंगी. इसमें वे रणवीर सिंह की पत्नी यानी की कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी.

https://www.instagram.com/p/B0bF4QpgdLf/

https://www.instagram.com/p/B0Xd_hxANqG/

https://www.instagram.com/p/B0Xd2CKgNJl/

https://www.instagram.com/p/B0c-vOKjom9/

Nach Baliye 9 Winnner In Salman Khan Dabangg 3: नच बलिए 9 के विनर को मिलेगा सलमान खान की दबंग 3 में आइटम डांस करने का मौका

Hrithik Roshan Grandfather Filmmaker J Om Prakash Death : ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन

Tags

Advertisement