Deepika Padukone Troll : मैगजीन के साथ फोटोशूट के बाद, कही ऐसी बात, हो गईं दीपिका ट्रोल

Deepika Padukone Troll नई दिल्ली, Deepika Padukone Troll  दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ब्यूटी मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस दौरान अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोशूट तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया जिससे अब वह ट्रोल हो रही हैं. दीपिका ने साझा की तस्वीरें दीपिका पादुकोण ने […]

Advertisement
Deepika Padukone Troll : मैगजीन के साथ फोटोशूट के बाद, कही ऐसी बात, हो गईं दीपिका ट्रोल

Riya Kumari

  • March 14, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deepika Padukone Troll

नई दिल्ली, Deepika Padukone Troll  दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ब्यूटी मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस दौरान अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोशूट तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया जिससे अब वह ट्रोल हो रही हैं.

दीपिका ने साझा की तस्वीरें

दीपिका पादुकोण ने एक प्रचलित मैगज़ीन के साथ अपने फोटोशूट के बाद की कुछ तस्वीरों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी तस्वीर पर जो कैप्शन दिया उससे कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज़ दिखाई दिए. उन्होंने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘उस पर्सन के तौर पर जिसे ऑफ कलर महसूस करवाने से लेकर दुनिया की सबसे प्रचलित ब्यूटी मैगज़ीन के कवर पर छाने तक ये सफर काफी कठिन रहा जो ऊपर की ओर जाता है. इस बीच मैंने बहुत कुछ सीखा, कई चीज़ें भुलाई जीवन में आगे बढ़ी और अपना विकास किया. धन्यवाद Allure तुम्हारे शब्दों और विनम्रता के लिए.’

यूज़र्स ने जताई नारज़गी

दीपिका के इस कैप्शन को लेकर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराज़गी जताई. दरअसल कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी person of colour की बात को नेगेटिव रुप में लिया. विदेश में इन शब्दों का अर्थ उस व्यक्ति से होता है जिसकी त्वचा श्वेत नहीं है. दीपिका पादुकोण के भारतीय होने के साथ ही इस बात को और भी नेगेटिव रूप से लिया गया. अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है कि वह ऐसे शब्दों का इस्तेमाल विक्टिम कार्ड खेलने के लिए कर रही हैं.

कई फैंस ने किया डिफेन्स भी

सोशल मीडिया पर कई ट्रोल्स के जवाब में दीपिका के फैंस को ही उतरना पड़ा. फैंस उनके लिखने के तरीके को गलत बता रहे हैं लेकिन उनकी भावनाओं को लेकर वह काफी सहमति जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement