बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवी सिंह 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. दोनों अपनी शादी के दिन सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे और कांजीवरम शेरवानी में नजर आने वाले है. ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण सब्यसाची के खूबसूरत साड़ी या लहंगा पहने नजर आएंगी. दीपिका पादुकोण इससे पहले भी सब्यसाची की शानदार व्हाइट, ब्लैक, लाल और आइवरी साड़ियों में अपनी खूबसूरती दर्ज करवा चुकी है.
अपनी शादी में दीपिका पादुकोण सब्यसाची के लहंगे में कैसे दिखने वाली हैं, ये तो तभी पता लगेगा जब उनकी शादी की तस्वीरें आना शुरु होंगी. लेकिन उससे पहले देखिए दुल्हन दीपिका पादुकोण के ऐसे ही 10 खूबसूरत सब्यसाची डिजाइनर लुक जिसमें दीपिका पादुकोण किसी परी से कम नहीं लग रही है.
1. लाल खूबसूरत बनारसी साड़ी में दीपिका पादुकोण ने अपने रानी लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सब्यसाची के हेरिटेज कलेक्शन ‘द सबासाची रेड’ की शानदार साड़ी में अगर रानी पद्मावती अपनी शादी के दिन पहनने का सोच रही हैं, तो यकीन मानिए वह अपनी ग्रैंड शादी के दिन कितनी शाही दिखने वाली है.
2. हाल ही में दीपिका पादुकोण हैदराबाद में आयोजित एचटी लिडरशिर समिट में हैंड पेंटेड और प्रिंटेड व्हाइट जॉर्जेट फ्लोरल साड़ी जिसके साथ फ्रिल्ड पल्लू और मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज में नजर आई. साड़ी के साथ सब्यसाची के कलेक्शन से गोल्ड कुंदन ज्वेलरी में दीपिका पादुकोण ने अपने लुक में एक उम्फ फैक्टर जोड़ दिया. इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह भी नजर आए.
3. फरवरी 2013 में दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के रॉयल फोटोशूट के लिए दीपिका पादुकोण खूबसूरत लाल, गुलाबी और आइवरी गोल्ड साड़ी में रानी पद्मावती की हूबहू कॉपी नजर आई. सिंपल मेकअप, बालों का जुड़ा बनाए, लाल बिंदी और माथे पर राजस्थानी बोरला पहने दीपिका पादुकोण स्वर्ग से आई किसी अप्सरा से कम नहीं नजर आ रही थी.
4. ऑफ व्हाइट फ्लोरल डिजाइन साड़ी में दीपिका पादुकोण ने मैचिंग फ्लोरल प्रिटेंड ब्लाउज के साथ अपने लुक को पूरा किया. दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची की हर शानदार साड़ी को खूबसूरती के साथ कैरी कर साड़ी को शोभा को और बढ़ाने का काम किया है.
5. अंबानी के गणेश चतुर्थी समारोह में दीपिका पादुकोण के लुक के आगे बाकी सभी एक्ट्रेसेस फीकी नजर आई. गोल्ड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज के साथ दीपिका पादुकोण ने अपने लुक में गोल्ड चोकर और सोने की बालियां पहन ग्रैंड एंट्री ली. अपने इस लुक को दीपिका पादुकोण ने स्लिक हेयर बन के साथ पूरा किया, जो उनके शाही अंदाज को दिखा रहा था.
6. दीपिका पादुकोण ऐसी शख्सियत हैं जो किसी भी इवेंट्स में अगल फ्लोरल साड़ी पहन के आ जाए तो वो उनके लुक पर काम कर जाता है. सब्यसाची की व्हाइट फ्लोरल जरी बॉर्डर साड़ी को ही ले लीजिए. दीपिका पादुकोण ने इस शानदार साड़ी को खूबसूरत हाई नेक गुलाबी कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पहना. और मिनिमम मेकअप के साथ अपने खूबसूरत लुक को पूरा किया.
7. दीपिका पादुकोण ने अपनी आखिरी ब्लॉकबस्टर, फिल्म पद्मावत के प्रमोशन्स के दौरान अपने खूबसूरत डिजाइनर सब्यसाची आउटफिट्स के साथ फैंस को शॉक में डाला. खूबसूरत स्लीवलैस ब्लैक सब्यसाची कुर्ते में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती में चार चांद लग गए. अपने इस लुक को उन्होंने लंबे गोल्ड चांद बाली झुमकों और सिल्वर हाई हील्स के साथ पूरा किया.
8. सब्यसाची की शीर फ्लोरल साड़ी में दीपिका पादुकोण ने जैसे ही जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा, देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई. खुले कर्ली बाल, न्यूड मेकअप और कोहल ब्लैक आईज के साथ, दीपिका पादुकोण की खूबसूरती देखने लायक थी.
9. साल 2013 में फिल्म रामलीला के प्रमोशन्स के दौरान दीपिका पादुकोण ऑफ व्हाइट फ्लोरल साड़ी में किसी परी से कम नहीं नजर आ रही थी. रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण की लवस्टोरी भी इसी फिल्म के सेट पर शुरु हुई थी. और 6 साल बाद 15 नवंबर को दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंधने वाले है.
10. साल 2015 में एक बार फिर सब्यसाची की कढ़ाईदार ब्लैक साड़ी में दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से सबकी बोलती बंद कर दी. फैशन क्रिटिक्स भी दीपिका पादुकोण के इस लुक के कायल हो उठे थे. अपने इस खूबसूरत लुक के साथ दीपिका पादुकोण ने गोल्ड इयररिंग्स और ब्लैक आईमेकअप और गोल्ड कढ़ों के साथ पूरा किया.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…