बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Laxmi Agarwal Biopic: दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है.खबर आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की अगली फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाएंगी. जी हां मुंबई मिर्रर की खबर के अनुसार मेघना गुलजार एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रही हैं और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी भूमिका अदा करती नजर आएंगी.
आपको बता दें दीपिका पादुकोण आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं और इस फिल्म के बाद उन्होंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की हालांकि विशाल भरद्वाज की फिल्म में इरफान खान के साथ नजर आने वाली थीं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन इरफान की सेहत खराब होने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बद दीपिका ने कोई फिल्म साइन नहीं की. खबर तो ये भी आ रही थी कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही थीं जिसके चलते वो इस साल कोई भी फिल्म साइन नहीं करेंगी.
मेघना गुलजार की फिल्म को लेकर दीपिका ने मुंबई मिर्रर से बातचीत में कहा, ‘मैने जब लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी सुनी तो मैं इस कहानी की गहरई में चली गई ये सिर्फ एक लड़की के साथ हिंसा की कहानी नहीं बल्कि उसकी शक्ति और साहस की कहानी है. मुझे इस कहानी ने काफी प्रभावित किया. अब आगे फिल्म की प्रोड्यूसर पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेती हैं. ”
बता दें मेघना गुलजार की फिल्म राजी ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय को काफी पसंद किया गया. अब पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और राजी निर्देशक मेघना गुलजार की जोड़ी अगर एक साथ आती है तो कह सकते हैं कि ये फिल्म वाकई दमदार होगी.
दीपिका पादुकोण के साथ फैमिली शुरू करने के लिए उतावले हुए रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण की उनके डैडी कूल प्रकाश पादुकोण के साथ दिखी गजब की ट्यूनिंग
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…