Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • deepika padukone tanishq photoshoot: दीपिका पादुकोण ने करवाया तनिष्क के लिए फोटोशूट, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस बोले- गोल्डन गर्ल

deepika padukone tanishq photoshoot: दीपिका पादुकोण ने करवाया तनिष्क के लिए फोटोशूट, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस बोले- गोल्डन गर्ल

deepika padukone Tanishq Utsava photoshoot:बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने खूबसूरत फोटोशूट के चलते सुर्खियों में हैं. दीपिका पादुकोण तनिष्क ज्वैलरी के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी खूबसूरत फोटो इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.

Advertisement
deepika padukone tanishq photoshoot
  • October 10, 2018 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो की वजह से सुर्खियों में बना रहती हैं. एक बार फिर दीपिका पादुकोण की कई सुंदर फोटो वायरल हो रही हैं. दरअसल ये फोटो दीपिका पादुकोण के फैन पेज ने शेयर की है साथ ही जानकारी साझा की है कि यह सभी तस्वीरें दीपिका पादुकोण के विज्ञापनों का एक हिस्सा है. दीपिका पादुकोण ने ये फोटो तनिष्क ज्वैलरी के अंतर्गत खिंचवाई गई हैं.

दीपिका पादुकोण की कई सारी तस्वीरें इस फोटोशूट की हैं. जो अभी अभी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. दीपिका पादुकोण की ये फोटो गोल्डन थीम पर आधारित लगती हैं. इन सभी फोटो में दीपिका पादुकोण गोल्डन ज्वैलरी में दिख रही हैं. दीपिका पादुकोण ने इंडियन लुक कैरी किया है. इस एथेनिक लुक को दीपिका के फैन खूब पसंद कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने अलग अलग फोटो में अलग अलग ड्रेस पहनी हुई है.

बता दें दीपिका पादुकोण इन दिनों रियूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरें तो यह भी हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नवंबर में इटली में भी शादी कर सकते हैं. हालांकि इन खबरों की स्टार्स ने पुष्टि नहीं की है. बता दें रणवीर सिंह और दीपिका की जोड़ी स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई है. अभी तक दोनों पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BowgFy0Fe53/?taken-by=magicaldeepikapadukone

https://www.instagram.com/p/BowWRBdFtrq/?taken-by=magicaldeepikapadukone

https://www.instagram.com/p/BowWW4ZlQtR/?taken-by=magicaldeepikapadukone

https://www.instagram.com/p/BowWIlQFdOI/?taken-by=magicaldeepikapadukone

करण जौहर के बाद काजोल ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप का खोला राज

दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन पर सुनाई अपनी कहानी, फैंस से कि ये रिक्वेस्ट, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=kcRhrkA5dhY

Tags

Advertisement