Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह के साथ शादी की खबरों के बीच, दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया रणबीर कपूर के नाम का RK टैटू

रणवीर सिंह के साथ शादी की खबरों के बीच, दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया रणबीर कपूर के नाम का RK टैटू

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें तेज होती जा रही है. 20 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होने वाली इस शादी से पहले दीपिका पादुकोण बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखी. उनके इस स्टाइल के अलावा फैंस का ध्यान उनके आरके टैटू पर गया जो अब तक उनके गर्दन के पीछे बना हुआ है. रणबीर कपूर के नाम के इस टैटू को दीपिका ने अभीतक न तो हटाया है ना ही इसमें कोई बदलाव किया है.

Advertisement
deepika padukone spotted with her rk tattoo last night in bandra
  • September 1, 2018 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें तेज होती जा रही है. हाल ही में, खबर आई थीं कि पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रणवीर के साथ अपनी शादी से पहले रणबीर कपूर के नाम का बनवाया अपना आरके टैटू को बदल लेंगी. लेकिन बीती रात दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पुराने टैटू के साथ देखा गया.

ब्लैक ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहने दीपिका का एयरपोर्ट लुक स्टाइलिश था ही लेकिन उससे भी ज्यादा उनके आरके टैटू ने सबका ध्यान खींचा. रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप केदौरान दीपिका ने ये टैटू करवाया था, दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों अलग हो गए. अपने टैटू के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने करण जौहर के चैट शो, कॉफी विद करण में कहा था कि वह इसे कभी नहीं हटाएंगी और इस टैटू को बनवाने का उन्हें कोई दुख नही है.

और अब हाल ही में दीपिका के इस टैटू को देखने के बाद लगता है कि वो अपनी जुबान की पक्की है. खैर, अफवाहें कुछ भी हो, लेकिन अब दीपिका अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ 20 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रही है. दोनों ने भले ही अभी तक इस बात को कंर्फम नहीं किया हो, लेकिन दोनों के परिवार वाले और खुद दीपिका भी शादी की शॉपिंग शुरु कर चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BnIjVMZgV9F/?taken-by=deepika.padukone.fanpage

https://www.instagram.com/p/BnIjGJng38M/?taken-by=deepika.padukone.fanpage

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी से पहले मां उज्जला ने रखी पूजा, इस मंदिर में होगी पूजा

दीपिका पादुकोण के डिंपल पर फिदा हुए रणवीर सिंह, कुछ इस तरह बयां किया हाल-ए-दिल

https://www.youtube.com/watch?v=S9rvU80NR3o

Tags

Advertisement