Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय लीला भंसाली का दिल खुश कर देगा ‘पद्मावत’ की रानी दीपिका पादुकोण का ये मैसेज

संजय लीला भंसाली का दिल खुश कर देगा ‘पद्मावत’ की रानी दीपिका पादुकोण का ये मैसेज

पद्मावत में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के साथ एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है जिसमें दोनों के चेहरे पर प्यारी सी स्माईल देखने को मिल रही है. पद्मावत विवाद ने भंसाली और फिल्म की पूरी टीम पर सक्ते में डाल रखा है ऐसे में इनके चेहरे पर स्माईल दिखाना इनके फैन्स को राहत दे सकता है.

Advertisement
Deepika Padukone
  • January 25, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो गई लेकिन फिल्म को लेकर करणी सेना अब भी जगह जगह जमकर विरोध कर रही है. फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों ने पहले ही भविष्यवाड़ी कर दी है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. अब भंसाली की फिल्म है तो बेहतरीन होगी ही. खैर फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के साथ एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है जिसमें दोनों के चेहरे पर प्यारी सी स्माईल देखने को मिल रही है. पद्मावत विवाद ने भंसाली और फिल्म की पूरी टीम पर सक्ते में कर रहना है ऐसे में इनके चेहरे पर स्माईल दिखना उनके फैंस को तसल्ली दे सकता है. 

दीपिका पादुकोण इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है. रेड और गोल्डन मिक्स साड़ी के साथ दीपिका ने गोल्डन ज्वेलरी डाल रखी है जो उनकी खूबसूरती में चारचांद लगा रही है. इस फोटो के साथ दीपिका ने भंसाली के लिए एक प्यारा का मैसेज लिखा  है, ‘माई मेन मैन आज और हमेशा, हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं.’

https://www.instagram.com/p/BeW3RO0hW3a/?taken-by=deepikapadukone

बता दें लंबे विवाद के बाद अखिरकार पद्मावत रिलीज हो गई है लेकिन करणी सेना का आक्रोश कम नहीं हुआ है. गुरूग्राम में तो करणी सेना ने बुधवार को एक स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया. कई जगह तो इस हंगामें के चलते फिल्म रिलीज ही नहीं हो रही है. आपको बता दें पद्मावत में जहां दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं तो वहीं शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में नजर आ रहे हैं. और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले कर रहे हैं. हर किसी का अभिनय फिल्म में दमदार है. अब देखना होगा इस हंगामें और रिलीज के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस कितना हंगामा मचाती है. 

पद्मावतः राजा रतन सिंह को असल धोखा खिलजी ने नहीं बल्कि उनके इस दरबारी ने दिया था, जानें कौन था वो शख्स? 

पद्मावत के राजा रावल रतन सिंह शाहिद कपूर का पत्नी मीरा राजपूत के साथ दिखा स्वैग अंदाज, देखें तस्वीरें

 

 

Tags

Advertisement